जकार्ता में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत, पीएम मोदी बोले- 21वीं सदी एशिया और हम सभी की सदी है

प्रधानमंत्री मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जकार्ता पहुंचे हैं।

238

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार (7 सितंबर) जकार्ता (Jakarta) में चल रहे 43वें आसियान शिखर सम्मेलन (ASEAN Summit) को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल हमने भारत-आसियान मैत्री दिवस मनाया और इसे व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership) में बदल दिया और आज हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है।

जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का एक स्तंभ है। पीएम ने आगे कहा, ऐसे समय में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करना मेरे लिए गर्व की बात है जब हमारी साझेदारी नए आयाम लिख रही है और अपने चौथे दशक में पहुंच गई है। मैं इस शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को बधाई देता हूं।

यह भी पढ़ें- G-20 Summit: भारत पहुंच रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भारतीय प्रवासियों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे
पीएम ने गुरुवार को जकार्ता कन्वेंशन सेंटर में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इंडोनेशिया के जकार्ता कन्वेंशन सेंटर पहुंचने पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इससे पहले भारतीय समुदाय ने भी पीएम का भव्य स्वागत किया। पीएम ने भी उनका अभिनंदन किया।

हर तरफ मोदी-मोदी के नारे
आपको बता दें कि जैसे ही पीएम मोदी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे, भारतीय अप्रवासियों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।

पीएम के कार्यक्रम का शेड्यूल
पीएम मोदी सुबह करीब 7 बजे आसियान भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएंगे। कुछ घंटे बाद सुबह 8.45 बजे वह पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में होंगे। बैठक खत्म होने के तुरंत बाद पीएम भारत के लिए रवाना हो जाएंगे। मोदी 7 सितंबर की शाम (6.45 बजे) दिल्ली लौट आए होंगे। फिर अगले दिन यानी 8 सितंबर को पीएम मोदी तीनों देशों के राष्ट्रपतियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

देखें यह वीडियो- अमेरिका में लहराया सनातन धर्म का परचम

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.