विधान सभा चुनावों के पहले भारतीय जनता पार्टी से बड़ी सूचना सामने आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, मंत्री नितिन पटेल समेत कुल नौ विधायकों ने चुनावी मैदान में उतरने को लेकर बड़ा निर्णय किया है। जिसके जानकारी अबसामने आ रही है।
गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की सत्ता अचानक गई थी। भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने विजय रूपाणी के साथ उनके पूरे मंत्रिमंडल को बदल दिया। उनके स्थान पर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया, जबकि मंत्री पद पर नए चेहरों को अवसर दिया गया। अब विधान सभा चुनावों के पहले एक ऐसा ही निर्णय सामने आया है, जिसमें गुजरात भाजपा के नौ वरिष्ठ नेताओं के चुनाव न लड़ने की बात सामने आई है।
- विजय रूपाणी
- नितिन पटेल
- भूपेंद्र सिंह चुडासमा
- प्रदीपसिंह जाडेजा
- सौरभ पटेल
- विभावरी बेन दवे
- कौशिक पटेल
- वल्लभ काकडिया
- योगेश पटेल
बता दें कि, गुजरात चुनावों को लेकर दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की दो दिवसीय बैठक हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा शामिल हुए। पहले दिन की बैठक की समाप्ति के पहले ही नौ नेताओं के चुनाव न लड़ने की खबर सामने आई है। इस बैठक के बाद ही उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है। इस बार नए चेहरों को अवसर देने के लिए कई वरिष्ठ नेताओं का पत्ता कट सकता है।
Join Our WhatsApp Community