अहमदाबाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री भरत सिंह सोलंकी पर 6 नवंबर को एक युवक ने स्याही फेंकने का प्रयास किया। आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि युवक अपने पिता को टिकट नहीं मिलने से नाराज था।
जानकारी के अनुसार 6 नवंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी अहमदाबाद स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा के खिलाफ आरोपपत्र जारी कर लौट रहे थे। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे। सोलंकी कार्यालय की सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी एक युवक ने उन पर काली स्याही फेंकने का प्रयास किया। सतर्क सुरक्षा गार्ड और अन्य कार्यकर्ताओं ने सोलंकी का बचाव कर लिया और और स्याही नीचे गिर गई। मौके पर ही आरोपित युवक को पकड़ लिया गया।
बताया गया कि युवक रोमिन के पिता रश्मिकांत सुथार एलिसब्रिज सीट से टिकट के लिए दावेदार थे। पार्टी ने इस सीट से भीखू दवे को मैदान में उतार है। टिकट नहीं मिलने से नाराज पुत्र रोमिन ने स्याही फेंकने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ कर रही है।
Join Our WhatsApp Community