Haryana: हरियाणा में बीजेपी को मिली ताकत, चौधरी बंसीलाल की बहू हुईं भाजपा में शामिल

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, हरियाणा के लोकसभा चुनाव सह प्रभारी रहे पूर्व सांसद सुरेन्द्र नागर तथा पूर्व सांसद अनुराधा चौधरी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस छोड़कर आईं दोनों नेताओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई ।

124

Haryana: हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) व केन्द्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की मौजूदगी में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल (Chaudhary Bansi Lal)  की बहू और तोशाम की विधायक (MLA of Tosham) किरण चौधरी (Kiran Chaudhary) और उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी (Shruti Chaudhary) ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, हरियाणा के लोकसभा चुनाव सह प्रभारी रहे पूर्व सांसद सुरेन्द्र नागर तथा पूर्व सांसद अनुराधा चौधरी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस छोड़कर आईं दोनों नेताओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करवाई ।

यह भी पढ़ें- मोबाइल में नेटवर्क की समस्या के ये हैं 5 बड़े कारण, जानिए कैसे करें इसे ठीक

चौधरी बंसीलाल का परिवार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि चौधरी बंसीलाल परिवार का पूरा समय हरियाणा की राजनीति को समर्पित रहा है। किरण चौधरी व श्रुति चौधरी के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। बीजेपी में उन्हें पूरा मान-सम्मान मिलेगा। हरियाणा की मजबूती और विकास के लिए मिलकर कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी बंसीलाल व उनके परिवार का हरियाणा की राजनीति में विशेष प्रभाव रहा है। उन्होंने कहा कि किरण चौधरी व श्रुति चौधरी के साथ मिलकर भाजपा एक परिवार की तरह हरियाणा को मजबूत करने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें- Prajwal Revanna Sex Scandal: न्यायालय में पेश किए गए प्रज्वल रेवन्ना, ‘इतने’ दिनों की बढ़ी हिरासत

शरीर कांग्रेस में तो मन बीजेपी में रहा
केन्द्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है, जब हरियाणा की दो प्रमुख हस्तियां बीजेपी में शामिल हो रही हैं, इससे हरियाणा में पार्टी को मजबूती मिलेगी। किरण चौधरी के साथ उन्होंने विधानसभा में काम किया है। साढ़े नौ वर्षों तक उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए किरण चौधरी के कार्य करने के तरीके को देखा है। किरण चौधरी शरीर से भले ही कांग्रेस में रही हो, पर वे प्रदेश सरकार के कार्यों से हमेशा प्रभावित रही, इसलिए कह सकते हैं कि उनका मन पहले से ही बीजेपी की नीतियों में रहा। केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी में नए और पुराने का कोई विषय नहीं होता है। पार्टी में सभी को पूरा मान-सम्मान मिलता है। प्रदेश को किरण और श्रुति के भाजपा में आने से लाभ मिलेगा। मनोहर लाल ने कहा कि चौधरी बंसीलाल के साथ उन्होंने बहुत काम किया है। वर्ष 1996 से 1998 के शासनकाल में जब उनकी बीजेपी के साथ सांझी सरकार थी तब उनके साथ काम करने का मौका मिला था।

यह भी पढ़ें- Encounter: बारामूला के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से फायरिंग जारी

पीएम मोदी से प्रभावित
पांच बार विधायक रही किरण चौधरी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासकारी नीतियों विशेषकर विकसित भारत के संकल्प से प्रभावित हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसी सोच के साथ देश की जनता ने तीसरी बार उन्हें सत्ता सौंपी। प्रधानमंत्री के साथ उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यों की भी खुलकर प्रशंसा की और कहा कि पर्ची-खर्ची का सिस्टम खत्म कर उन्होंने नई दिशा दी है। इसलिए आज का युवा उज्ज्वल भविष्य देख रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चौधरी बंसीलाल के साथ काम किया है।

यह भी पढ़ें- Nalanda University: जानिए कैसा है नालंदा विश्वविद्यालय का नया परिसर

हरियाणा विकास पार्टी का कांग्रेस में विलय
चौधरी बंसीलाल की तरह ही मनोहर लाल ने भी ईमानदारी से अच्छा कार्य किया है। किरण चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है। करीब 20 साल पहले उन्होंने हरियाणा विकास पार्टी का कांग्रेस में विलय करवाया था, अब वह साथ छोड़ दिया है। अब भाजपा की नीतियों को घर-घर पहुंचाएंगे और तीसरी बार भाजपा हरियाणा में जीत का परचम लहराएगी।

यह भी पढ़ें- Reasi Terror Attack Case: जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता, हुई पहली गिरफ्तारी

पीएम मोदी के ऐतिहासिक फैसले
पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। पूरे विश्व में भारत का नाम चमकाया है। वह भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रही है। उनके लिए गौरव की बात है कि चौधरी बंसीलाल के साथ श्री मनोहर लाल काम कर चुके हैं। चौधरी बंसीलाल व चौधरी सुरेन्द्र सिंह ने हरियाणा को विकसित बनाने के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि हम भाजपा में इसलिए जुड़ रहे हैं कि देश-प्रदेश को मजबूती के साथ आगे बढ़ा सकें।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.