Municipal elections: अब हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार? सीएम सैनी ने निकाय चुनावों में जीत के बाद किया ये वादा

24 फरवरी को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्टी कार्यालय मंगल कमल में निकाय चुनाव को लेकर संकल्प पत्र जारी किया और कहा कि जनता के अनरुप 21 बिंदुओं पर संकल्प पत्र तैयार किया गया है और यह प्रदेश के विकास का रोड मैप है।

58

Municipal elections: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी(Haryana Chief Minister Naib Saini) ने कहा कि प्रदेश में जब ट्रिपल इंजन की सरकार(Triple engine government) एक साथ काम करेगी तो विकास की रफ्तार तेज(Pace of development is fast) होगी। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र (Pace of development is fast) जनता की आकांक्षाओं के अनरुप तैयार किया गया है, जिससे प्रत्येक वर्ग को इसका फायदा होगा। साथ ही सीएम ने कहा कि 2019 में सरकार ने जो वायदे किये थे, उसे पूरा किया गया है और आज प्रदेश में एक समान विकास करवाया जा रहा है, प्रत्येक वर्ग को सरकार की नीतियों को भरपूर फायदा(Government policies benefit a lot) मिल रहा है।

21 बिंदुओं का संकल्प पत्र
24 फरवरी को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्टी कार्यालय मंगल कमल में निकाय चुनाव को लेकर संकल्प पत्र जारी किया और कहा कि जनता के अनरुप 21 बिंदुओं पर संकल्प पत्र तैयार किया गया है और यह प्रदेश के विकास का रोड मैप है।

कांग्रेस पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस एक तरह से ट्वीट पार्टी और उसे धरातल का कोई ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा कि हुड्डा नॉनस्टॉप तीसरी बार सत्ता से बाहर और कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं बचा है। सीएम ने कहा कि पहला इंजन मोदी सरकार, दूसरा इंजन प्रदेश सरकार और तीसरा इंजन शहरी स्थानीय सरकार है और जब तीनों सरकार एक साथ काम करेगी तो विकास तेजी से होगा।

Prayagraj: महाकुम्भ में बॉलीवुड और अध्यात्म का अद्भुत मिलन, अभिनेता अक्षय व सोनाली बेंद्रे ने लगाई आस्था की डुबकी

20 वर्ष से अधिक समय से कब्जा धारकों को मिलेगा मालिकाना हक
संकल्प पत्र को लेकर सीएम ने बताया कि गांव की तर्ज पर शहरों में भी 20 वर्षाे से अधिक समय से कब्जे धारको को मालिकाना हक दिया जाएगा और साथ ही शहरों में महिलाओं के नाम पर मकान में 25 फीसदी की हाउस टैक्स की छूट दी जाएगी। सीएम ने 21 बिंदुओं पर आधरित संकल्प पत्र जारी किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने भाजपा मेयर प्रत्याशी रामअवतार वाल्मीकि के समर्थन में पुरानी आईटीआई मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस अवसर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन बडौली, कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहें।

Champions Trophy Ind vs Pak: हार के बाद PCB और टीम पर बरसे वसीम अकरम और शोएब अख्तर, जानें क्या कहा

भाजपा के घोषणा पत्र की खास बातेंः
-ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 20 वर्षों से अधिक समय से काबिज सभी परिवारों को भूमि व मकान का मालिकाना मिलेगा।मकान का मालिकाना हक जो मकान महिलाओं के नाम से हैं, उन को 25% हाउस टैक्स में छूट दी जाएगी।

-अवैध कालोनियों को वैध किया जाएगा। निगम क्षेत्र में हाउस टैक्स का सरलीकरण करेंगें व कृषि डेरा के हाउस टैक्स में विशेष राहत दी जाएगी।

-जो मकान अधिग्रहित जमीन में से मुक्त हो गए हैं, उनको हाउस टैक्स के विशेष टैक्स में राहत दी जाएगी।

– सभी स्थानीय निकायों में आदर्श पार्क बनाए जाएंगें, जिसमें दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध होगी।

-ऑक्सीजन पार्क व पाकों में योग के लिए विशेष स्थान बनाया जाएगा। ओपन जिम बनाए जाएंगे, सभी पार्को में ग्रीन वेस्ट के निराकरण के लिए मशीनें लगाई जाएंगी।

स्मार्ट स्ट्रीट

सभी स्थानीय निकायों में स्मार्ट स्ट्रीट का निर्माण करवाया जाएगा।

निकायों में स्ट्रीट वेंडर्स, फेरी वालों को व्यवसाय स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता देंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.