Haryana Assembly Elections: पुलिस ने बनाया चुनाव सेल, लिया कठिन निर्णय

चुनावी खर्च की निगरानी तथा कानून एवं व्यवस्था संबंधी रिपोर्ट के लिए नोडल अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था हरदीप दून को लगाया गया है।

359

Haryana Assembly Elections: हरियाणा पुलिस ने चुनावों के मद्देनजर पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में चुनाव सेल स्थापित किया है। इसके माध्यम से प्रदेश स्तर पर चुनाव का प्रबंधन किया जाएगा ताकि लोग भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था संजय कुमार ओवरऑल इंचार्ज
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि चुनाव सेल द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रखने के साथ साथ चुनाव संबंधी कई अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। इस सेल के ओवरऑल इंचार्ज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था संजय कुमार को बनाया गया है जबकि सुपरविजन के लिए स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर के रूप में पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा सौरभ सिंह को तैनात किया गया है।

डीएसपी तथा एसीपी स्तर के अधिकारी नोडल अधिकारी नियुक्त
चुनावी खर्च की निगरानी तथा कानून एवं व्यवस्था संबंधी रिपोर्ट के लिए नोडल अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था हरदीप दून को लगाया गया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में डीएसपी तथा एसीपी स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो पुलिस मुख्यालय में स्थापित किए गए चुनाव सेल में निर्धारित बिंदुओं के बारे में रोजाना अपने जिलों की रिपोर्ट भेजेंगे।

संवेदनशील बूथों की पहचान
कपूर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में बनाए गए चुनाव सेल के माध्यम से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के तहत जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा। इलेक्शन सेल द्वारा पुलिस बल की उपलब्धता तथा उसकी तैनाती तथा इससे संबंधित मुद्दों को लेकर जिलों से तालमेल स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में क्रिटिकल (जटिल) बूथों की पहचान करते हुए वहां पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती का निर्णय भी लिया जाएगा।

Andhra Pradesh: रासायनिक रिसाव के कारण दवा फैक्ट्री में विस्फोट; 17 लोगों की मौत, कई घायल

चुनाव आयोग को भेजी जाएगी रिपोर्ट
जिलों द्वारा रोजाना सीजर रिपोर्ट, चुनाव संबंधी शिकायतें, आदर्श आचार संहिता के पालन संबंधी रिपोर्ट भी चुनाव सेल को भेजी जाएगी। इलेक्शन सेल 24 घंटे संचालित रहेगा। राजपत्रित अवकाश तथा छुट्टी वाले दिन भी यहां पर स्टाफ की ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में अलग-अलग स्तर पर मॉनीटरिंग की जा रही है। आदर्श आचार संहिता का पालन तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे प्रदेश पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.