Haryana Politics: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि केंद्र सरकार(Central Government) स्वास्थ्य सेवाओं को सदृढ़ और बेहतरीन बनाने के लिए प्रतिबद्ध(Committed) है। इसी कड़ी में आने वाले पांच साल में देश का एक भी ऐसा जिला नहीं बचेगा, जहां मेडिकल कॉलेज(Medical College) नहीं होगा। भाजपा शासित राज्य(BJP ruled state) के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाए जाने को लेकर पहले से ही काम चल रहा है। इतना ही नहीं आने वाले पांच वर्षों में मेडिकल की 85 हजार सीटें(85 thousand medical seats in five years) भी बढ़ाई जाएंगी।
महाराजा अग्रसेन मेडिकल में महाराज अग्रसेन की विशाल प्रतिमा का अनावरण
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 31 मार्च को जिले के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां महाराज अग्रसेन की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित आईसीयू का उद्घाटन और पीजी छात्रावास का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली सहित अनेक नेता मौके पर मौजूद थे।
मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश के स्वास्थ्य के लिए काम
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हॉलिस्टिक अप्रोच के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश के स्वास्थ्य के लिए काम किए हैं। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर महिलाओं को उपलब्ध करवाए, यह महिला के स्वास्थ्य से जुड़ा पहलू था। ऐसे ही शौचालय बनाकर दिए। इसके बाद योग मिशन आया, फिट इंडिया, पोषण अभियान भी इसी तर्ज पर शुरू हुए। मिशन इंद्रधुष के जरिये बच्चों की रोग प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाया। आयुष्मान योजना, जल जीवन मिशन यह सब स्वास्थ्य से जुड़ी हुई हैं।
मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काम जारी
अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार देश में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर खास तौर पर काम कर रही है। 64 हजार करोड़ रुपये पब्लिक और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए खर्च किए गए। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में आज देश में 23 एम्स हैं। नरेन्द्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो थे तो देश में 7 एम्स थे। इनमें से 6 तो अटल जी के समय के थे। कांग्रेस के राज में एक ही एम्स बना। इसी तरह से मेडिकल कॉलेज की संख्या में इजाफा किया गया। 387 से दोगुनी करके इनकी संख्या 766 हो गयी है। मेडिकल की सीटों में भी बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में मेडिकल कॉलेज में 85 हजार एमबीबीएस की सीट और बढ़ेंगी और आने वाले वक्त में 2 लाख मेडिकल सीट हो जाएंगी। इसी के अनुपात में पैरामेडिकल की सीटों में भी इजाफा होगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सादगी स्वभाव और कार्यप्रणाली की प्रशंसा
गृहमंत्री शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सादगी स्वभाव और कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि नायब सिंह सैनी शांत, सौम्य व्यक्तित्व के साथ-साथ एक कुशल प्रशासक भी हैं। हरियाणा में अब पहले की तरह नौकरियों में भेदभाव, जातिवाद नहीं किया जा रहा। एक क्षेत्र के लोगों को तवज्जों नहीं दी जाती बल्कि बिना खर्ची पर्ची के अब युवाओं को रोजगार मिलते हैं। ऐसी व्यवस्था नायब सरकार ने की है, जो उदाहरण बनी है। हरियाणा में बिना पर्ची और खर्ची के पारदर्शिता से नौकरी की व्यवस्था कायम होने से युवाओं में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।