Haryana Poll Results: प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा की जीत के लिए हरियाणा की जनता को दिया धन्यवाद,कही ये बात

उन्होंने कहा कि यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है।

98

Haryana Poll Results: प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हरियाणा (Haryana) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (भाजपा) को बहुमत देने के लिए वहां की जनता का दिल से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है।

उन्होंने कहा, “मैं हरियाणा की जनता की ताकत को सलाम करता हूं कि उसने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिया है। मैं यहां के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”

यह भी पढ़ें- Haryana Poll Results: भाजपा समर्थन के बावजूद सीट नहीं बचा पाए गोपाल कांडा, जानें कौन हैं वो

कार्यकर्ता साथियों को भी हार्दिक बधाई
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी हार्दिक बधाई देता हूं जिन्होंने इस महान विजय के लिए अथक परिश्रम और पूर्ण समर्पण के साथ काम किया है! आपने न केवल राज्य के लोगों की सेवा की है, बल्कि हमारे विकास के एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है। हरियाणा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के पीछे यही कारण है।”

यह भी पढ़ें-Assembly election results: जनता ने जलेबी की फैक्ट्री लगवाने वालों को सिखाया सबक! जानिये, कांग्रेस की हार पर भाजपा ने और क्या कहा

प्रदर्शन की राजनीति
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी हरियाणा में अपने जीत को लेकर कार्यकर्ताओ को बधाई दी। इसके लिए उन्होंने x पर लिखा ,” चाहे केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी जी का चुनकर आना हो या हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में बार-बार भाजपा सरकार का बनना, यह दर्शाता है कि भारतीय राजनीति में मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा ने जिस प्रदर्शन की राजनीति (Politics of Performance) के नए युग की शुरुआत की है, उसमें जनता का अटूट विश्वास है। पहले लोकसभा चुनाव में और अब हरियाणा में, वोट लेने के लिए झूठे और हवाई वादे करने वाली कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और जमीन पर डिलीवर करने वाली भाजपा के साथ जनता चट्टान की तरह खड़ी है।”

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.