हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा जल्द अपने उम्मीदवारों का एलान करेगी। 17 अक्टूबर को दिल्ली में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों पर मंथन हुआ। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, चुनाव सह प्रभारी देवेंद्र राणा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश प्रभारी अविनाश खन्ना सह प्रभारी संजय टंडन, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक डॉ. राजीव बिंदल और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन राणा उपस्थित रहे।
केंद्रीय संसदीय बोर्ड लेगा निर्णय
प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद अब केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। जिन सीटों पर पार्टी नेताओं में आम राय नहीं बन पाई है, उन पर केंद्रीय संसदीय बोर्ड निर्णय लेगा।
जीतने वाले उम्मीदवारों को मौका
भाजपा का केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व स्पष्ट कर चुका है कि जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दी जाएगी। मौजूदा विधायकों व मंत्रियों को उनकी परफॉर्मेंस एवं सर्वे के आधार पर ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। भाजपा हाईकमान ने कुछ विधायकों की टिकटें काटने के संकेत दिये हैं। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए दो कांग्रेस विधायकों पवन काजल और लखविंदर राणा को टिकट देने पर भी भाजपा के वरिष्ठ नेता एकमत नहीं हैं।
12 नवबंर को मतदान
बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवम्बर को मतदान होना है। विस चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आज यानी 17 अक्टूबर से शुरू हो गई है। नामांकन पत्र 25 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकते हैं।