हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022 : उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला! जानिये, कैसी है मतगणना की तैयारी

हिमाचल प्रदेश में कराए गए मतदान की मतगणना की पूरी प्रक्रिया के लिए पहला रेंडमाइजेशन 1 दिसंबर को पूरा कर लिया गया।

137

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए राज्यभर में 59 स्थानों पर 68 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इन मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षाकर्मियों सहित लगभग दस हजार कर्मी तैनात किए गए हैं। मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

7 दिसंबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया के लिए पहला रेंडमाइजेशन 1 दिसंबर को पूरा कर लिया गया है। गणना के लिए मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 2 और 3 दिसंबर को आयोजित किया गया था। इसके अतिरिक्त दूसरा रेंडमाइजेशन 6 दिसम्बर को पूरा किया गया तथा 7 दिसम्बर को तीसरा प्रशिक्षण दिया गया। तीसरा रेंडमाइजेशन 8 दिसम्बर को मतगणना आरम्भ होने से पहले किया जाएगा।

अधिकतम 14 मतगणना टेबल और न्यूनतम 8 मतगणना टेबल होंगे
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना हाल में जगह की उपलब्धता के आधार पर अधिकतम 14 मतगणना टेबल और न्यूनतम 8 मतगणना टेबल होंगे, जबकि लगभग प्रत्येक पांच सौ डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग से एक टेबल अलग से होगा। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट की स्कैनिंग के लिए अलग से टेबल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र की मतगणना भुंतर में, भरमौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना चंबा में और किन्नौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना रिकांगपिओ में होगी।

100 मीटर की परिधि के भीतर किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं
गर्ग ने बताया कि राज्य, जिला और मण्डल स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ पहले ही बैठकें कर ली गई हैं और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उन्हें अपने मतगणना एजेंटों की प्रतिनियुक्ति करने के लिए भी कहा गया था। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि के भीतर किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी तथा इस परिधि में केवल वे ही लोग जाने के लिए अधिकृत होंगे जिनके पास भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वैध पहचान पत्र/पास होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्रों के क्षेत्र में धारा-144 लागू रहेगी। प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा के लिए बीते 12 नवबंर को 76 फीसदी मतदान हुआ है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.