Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह असम और मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे

गृहमंत्री जोरहाट से सीधे देरगांव पहुंचे। वे अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पूर्वोत्तर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

80

केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज देरगांव में लाचित बरफूकन पुलिस अकादमी का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसका निर्माण राज्य सरकार (State Government) ने कराया है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार देर शाम असम (Assam) के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे शाह का जोरहाट के ररैया हवाई अड्डे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री पवित्र मार्घेरीटा समेत भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया।

गृहमंत्री जोरहाट से सीधे देरगांव पहुंचे। वे अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पूर्वोत्तर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने देरगांव स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया। आज गृहमंत्री देरगांव में लाचित बरफूकन पुलिस अकादमी का औपचारिक उद्घाटन करने के बाद मिजोरम के लिए रवाना होंगे। मिजोरम से वो रात को गुवाहाटी लौटेंगे और कोइनाधारा स्थित राज्य अतिथिगृह में रात्रि विश्राम करेंगे।

यह भी पढ़ें – Madhya Pradesh: समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी, मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी 175 रुपए बोनस

पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
रविवार सुबह शाह कोकराझाड़ के लिए रवाना होंगे। वहां, वो दोतमा में प्रस्तावित अखिल बोड़ो छात्र संघ (आब्सू) के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होंगे।इसके बाद शाह शाम को गुवाहाटी लौटकर रेडिसन ब्लू होटल में पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक में भाग लेंगे। बैठक के बाद वे रात में ही दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.