लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह, जनता को मोदी सरकार पर भरोसा

अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि देश की जनता को पीएम मोदी पर सबसे ज्यादा भरोसा है।

217

अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) लोकसभा (Lok Sabha) में जवाब दे रहे हैं। शाह ने कहा कि देश में कहीं भी अविश्वास की झलक नहीं है। न जनता को अविश्वास है, न सदन को अविश्वास है। देश की जनता को सबसे ज्यादा भरोसा पीएम मोदी (PM Modi) पर है। जनता ने लगातार दो बार नरेंद्र मोदी की स्थिर सरकार बनाई। 30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। पीएम मोदी 24 घंटे में 17 घंटे काम करने वाले पीएम हैं। पीएम मोदी ने नारा दिया है कि ‘भ्रष्टाचार भारत छोड़ो’ (Corruption Quit India)।

अमित शाह ने पीएम मोदी के नारे का जिक्र किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा, ”आज पीएम मोदी ने ‘भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, ‘वंशवाद भारत छोड़ो’ और ‘तुष्टीकरण भारत छोड़ो’ का नारा दिया है।’

यह भी पढ़ें- “शरद पवार में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता थी लेकिन. . !” – पीएम मोदी

कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के नाम पर लोगों को धोखा दिया: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि जनता सब देखती है और सब जानती है। 1999 में अटल जी ने संसद के निर्णय को सर्वोपरि माना। पीएम मोदी खुद गरीबी का दंश झेल चुके हैं। मोदी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लेकर आई। 2014 से पहले गरीबों के घरों में शौचालय नहीं थे। कांग्रेस ने गरीबी हटाने के नाम पर जनता को धोखा दिया। अविश्वास प्रस्ताव पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है।

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति खत्म कर दी: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ”नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार, वंशवाद की राजनीति और तुष्टीकरण को खत्म कर दिया है और प्रदर्शन की राजनीति को महत्व दिया है।”

अमित शाह ने यूपीए को बताया भ्रष्ट
अमित शाह ने यूपीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपीए का चरित्र सबसे भ्रष्ट है। एनडीए का चरित्र सिद्धांतों की राजनीति का है। उन्होंने आरोप लगाया, ”कांग्रेस ने करोड़ों रुपये देकर सरकार बचाई थी।”

अमित शाह ने की मोदी सरकार की तारीफ
अमित शाह ने लोकसभा में कहा, ”मोदी सरकार ने पिछले 9 साल में 50 से ज्यादा ऐतिहासिक फैसले लिए हैं।”

देखें यह वीडियो- अश्लील इशारे पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को धोया

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.