शिवसेना के दावे पर अमित शाह का बड़ा बयान!

173

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 फरवरी को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा सांसद नारायण राणे के मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। इस मौके पर वहां भव्य तैयारी की गई थी। भाजपा के कई बड़े नेता इस अवसर पर मौजूद थे।

अमित शाह के भाषण की खास बातेंं

  • यह जिला और स्थान महत्वपूर्ण है क्योंकि देश में छत्रपति शिवाजी महाराज ने सबसे पहले युद्धपोत का निर्माण यहीं शुरू किया था।
  • अब सिंधुदुर्ग के विकास करने का काम नारायण राणे ने किया है। मैं नारायण राणे का इसलिए सम्मान करता हूं क्योंकि ये जहां भी अन्याय होता है, वहां आवाज उठाने से डरते नहीं हैं।
  • अब इस इलाके के बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहींं जाना पड़ेगा।
  • मैं राणे साहब को सलाह देने चाहता हूं कि यहां की लाइब्रेरी में देश के धरोहरों और स्वतंत्रता प्राप्ति की निशानियों को भी रखा जाए, ताकि विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा मिल सके। इसके लिए अगर मेरी मदद की जरुरत होगी तो मैं तैयार हूं।ये भी पढ़ेंः चमोली में ग्लेशियर फटा, 150 लोग लापता!
  • पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में कोरोना काल में बहुत ही शानदार और सराहनीय काम हुआ।
  • लॉकडाउन से हमने महामारी को रोका। उसके बाद कोरोना से लड़ने के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी तैयार हुए।
  • मुझे भी कोरोना हो गया था। कुछ लोगों को अच्छा भी लग रहा था। लेकिन मैं स्वस्थ हो गया। कोरोना संक्रमण से  विश्व में सबसे कम मौतें भारत में हुईं। सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बहुत ही अच्छ काम किया। अब देश में वैक्सीनेशन किया जा रहा है और अब तक का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन भारत में हुआ है।
  • पहले के मुकाबले देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या काफी बढ़ी है। मेरिट के बच्चों को कोई रोक नहीं सकता। वे जहां भी रहेंगे, परीक्षा में उतीर्ण होकर डॉक्टर बनेंगे।
  • प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना के कारण अब गरीबों को भी आसनी से इलाज मिलने लगा है।
  • मैंं जब अध्यक्ष था, तो यहां चुनाव हुआ था। अब यहां तीन पहिये की सरकार है। मैं यहां की जनता को कहना चाहता हूं कि आपने जो जनादेश दिया था, उसका यहां अनादर हुआ है। आपने भाजपा को सरकार बनाने का जनादेश दिया था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि हमने बंद कमरे में वादा किया था और वो वादा मैंने किया था। लेकिन मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि ऐसा कोई वादा मैंने नहीं किया था। हम जो वादा करते हैं, उसे निभाते हैं। बिहार में हमने नीतीश कुमार को मुख्यंत्री बनाने का वादा किया था, और हमने अपना वो वादा निभाया।
  • महाराष्ट्र में सत्ता के मोह में झूठी बातें की गईं और बंद कमरे में वादा करने की बातें की गईं। भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों की राजनीति करती है, वह राजनाति के हिसाब से विचारधारा नहीं बदलती।
  • यहां पहाड़ काटकर कॉलेज बनाया गया है। यह राणे की बड़ि उपलब्धि है। मैं आपसे यह गुजारिश करता हूं कि ये कॉलेज सिर्फ पैसे के लिए न हो, बल्कि यहां गरीबों को भी इलाज मिले।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.