केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गंगापुर सिटी (Gangapur City) में अपने संबोधन में राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) पर निशाना साधा और 2024 के चुनाव (Election) को लेकर नारे भी लगाए। इफको द्वारा आयोजित ‘सहकार किसान सम्मेलन’ (Cooperative Farmers Conference) में उन्होंने लोगों से कहा कि क्या वे 2024 में मोदी को पीएम बनाना चाहते हैं या नहीं?
गृह मंत्री ने कहा कि किसानों ने कहा है कि राजस्थान में बिजली नहीं मिल रही है। इसके साथ ही उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सदन में कोई भी डायरी हो, लेकिन उसका रंग लाल मत रखना, गहलोत जी नाराज हो जाएंगे। लाल डायरी को लेकर उन्होंने कहा, ”आजकल राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत लाल डायरी से बहुत डरते हैं, लेकिन वो क्यों डरते हैं? लाल डायरी के अंदर काले कारनामे छुपे हुए हैं। लाल डायरी में करोड़ों के भ्रष्टाचार का ब्योरा है।”
यह भी पढ़ें- नूंह हिंसा: हरियाणा में 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
गहलोत को करना चाहिए दो-दो हाथ: शाह
अमित शाह ने कहा कि अगर अशोक गहलोत में हिम्मत है तो इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें और हाथ मिलाएं। ‘सहकार किसान सम्मेलन’ में बोलते हुए अमित शाह ने हाल ही में चंद्रमा पर उतरे चंद्रयान-3 का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी ने हमारे अंतरिक्ष मिशन को नई गति और ऊर्जा दी है। आज मैं नारे लगाने वालों से कहना चाहता हूं कि अगर उन्होंने नारे लगाने की बजाय चंद्रयान को आगे बढ़ाया होता तो नारे लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।”
दरअसल, कार्यक्रम की शुरुआत में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर अमित शाह ने कहा कि गहलोत साहब ने कुछ लोगों को भेजा है, वे कुछ देर अपना कार्यक्रम करके लौट आएंगे, उन्हें नारे लगाने दीजिए, वहां कोई नहीं जाना चाहिए। वे थककर अपने आप वापस लौट जायेंगे।
देखें यह वीडियो- इसरो में क्यों भावनात्मक हो गए पीएम मोदी?
Join Our WhatsApp Community