केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के पुत्र उदय निधि स्टालिन (Uday Nidhi Stalin) द्वारा हिंदू धर्म (Hindu Religion) को डेंगू, मलेरिया की तरह खत्म करने की बात पर कड़ी आपत्ति जताते हुए I.N.D.I.A. गठबंधन पर जोरदार हमला किया है।
अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय (Begusarai) के प्रवास पर आए गिरिराज सिंह ने 03 सितंबर को कहा है कि लालू यादव और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार में हिंदुओं की छुट्टी रद्द करने के बाद मुंबई (Mumbai) में हिंदू सनातन समाप्त करने का एजेंडा (Agenda)बना लिया है। स्टालिन के पुत्र उदय निधि ने हिंदू धर्म को डेंगू और मलेरिया की तरह खत्म (destroy) करने की बात कही है, क्या अब इंडिया का यही एजेंडा है?
नीतीश पर भी साधा निशाना
लालू और नीतीश जबाब दें कि मुंबई में इंडिया गठबंधन का जो मीटिंग किया है, क्या उसका स्पोक पर्सन स्टालिन के बेटे को बनाया है कि सनातन धर्म (Sanatan Dharma) को खत्म कर देना चाहिए। लगता है इसी योजना के तहत बिहार में भी हिंदू की धार्मिक छुट्टियों को कम किया गया है। वह बिहार की जनता और देश की जनता को बताएं कि क्या हिंदू धर्म को खत्म कर देना ही इंडिया गठबंधन का एजेंडा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि यह लोग कभी स्टालिन के मुंह से बुलवाएं, बिहार में छुट्टियां बंद करें, यह साजिश हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। लालू यादव की नौटंकी नहीं चलेगी, यह लोग हिंदुओं को जात में बांटकर अपनी राजनीति करना चाहते हैं।
धीरेन्द्र शास्त्री को बताया सनातन की आवाज
उन्होंने राजस्थान के सीकर में बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान की भी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री देश में पहले संत हैं जो खुलकर सनातन धर्म को बचाने के लिए अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं। भारत की संस्कृति तभी तक बची हुई है, भारत की अस्मिता बची हुई है, जब तक सनातन बची रहेगी। कोई मुझे बताए कि 75 साल पहले पाकिस्तान बंटा, आज वहां हिंदू नहीं के बराबर हैं। वहां बेटियां उठा ली गई, लुट गई, मंदिरों को तोड़ दिया गया।
उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग हिंदुओं को जाति-जाति में तोड़ कर राजनीतिक दृष्टि से देखते हैं। बागेश्वर बाबा कह रहे हैं कि सभी लोग एक होकर सनातन को जगाएं। हिंदुओं को जागना होगा, हिंदू अगर नहीं जागा तो हिंदू के संस्कार और संस्कृति को नष्ट कर देने की साजिश हो रही है। हम इसका प्रतिकार करेंगे, हम शरीर में दम रहने तक विरोध करेंगे।
यह भी पढ़ें – काशी में कार से टकराया ट्रक, फिर क्या हुआ? जानने के लिए पढ़ें ये खबर
Join Our WhatsApp Community