प्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार और केन्द्र में बने विपक्षी आईएनडीआईए पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार की पहचान झूठ का प्रचार और आकंठ भ्रष्टाचार बन गया है। छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस के एटीएम के लिए उपयोग किया जा रहा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार केन्द्र की योजनाओं का लाभ राज्य की जनता तक पहुंचने नहीं दे रही है। इसके बदले पार्टी के नेता घोटालों की राजनीति कर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में गाय के गोबर में भी भ्रष्टाचार हो रहा है। पार्टी वादा कुछ करती है और करती कुछ और है। कांग्रेस ने शराब बंदी की बात कही थी लेकिन शराब में भी घोटाला कर दिया।
केंद्र सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने छत्तीसगढ़ बनाया है और अब मोदी सरकार को इस राज्य को विकसित करने का मौका दें। उन्होंने केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर अपने समय में काम करती तो मोदी को इतनी मेहनत न करनी पड़ती। केन्द्र सरकार के प्रयासों से ही देश के साढ़े चार करोड़ परिवार गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। दिल्ली और रायपुर दोनों जगह भाजपा की सरकार होने पर गरीबों को लाभ मिलेगा।
सिकल सेल परामर्श कार्ड बांटे जाने की दी जानकारी
प्रधानमंत्री ने इस दौरान थोड़े समय पहले एक कार्यक्रम में राज्य से जुड़ी परियोजनाओं और कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि केन्द्र के इन प्रयासों से राज्य की जनता को लाभ मिलेगा। विशेष रूप से सिकल सेल परामर्श कार्ड बांटे जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अनुवांशिक बीमारी से राज्य के आदिवासी भाई-बहन सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। राष्ट्रीय अभियान के तहत अब 7 करोड़ लोगों की जांच की जाएगी। वे इस बीमारी से मुक्ति दिलाकर ही रहेंगे।
आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन को घेरा
प्रधानमंत्री ने इस दौरान केन्द्र में बने आई.एन.डी.आई.ए. नाम के गठबंधन को सनातन संस्कृति के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने गठबंधन को ‘इंडि’ कहकर संबोधित किया और कहा कि सत्ता के लालच में अब यह सनातन को नष्ट करना चाहते हैं।
पीएम के संबोधन की अन्य खास बातेंः
प्रधानमंत्री ने सनातन की व्याख्या भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों की । उन्होंने कहा कि ‘सनातन संस्कृति वह है, जिसमें भगवान राम शबरी को मां कहकर उनके जूठे बेरों को खाने का आनंद लेते हैं। सनातन संस्कृति वह है, जहां वनवासियों को निषादों को श्रीराम अपने भाई से भी बढ़कर बताते हैं। सनातन संस्कृति वह है, जहां राम नाव चलाने वाले केवट को गले लगाकर धन्य हो जाते हैं। सनातन संस्कृति वह है, जिसमें वानरों से मिली शक्ति से श्री राम की लंका विजय का कारण बनती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सनातन संस्कृति व्यक्ति के परिवार को नहीं बल्कि कर्म उसको प्रधानता देती है। गांधी जी से लेकर स्वामी विवेकानंद तक, देवी मां अहिल्याबाई होल्कर से लेकर मीराबाई तक हजारों हजार साल यह सनातन धर्म सनातन संस्कृति हर किसी को प्रेरित करती रही है। सनातन संस्कृति ही संत रविदास और संत कबीर दास को संत शिरोमणि कहकर अपना गौरव बढ़ाती है।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी श्यामलाल सोम जी ने प्रथम जंगल सत्याग्रह किया था। श्यामलाल सोम जी का जीवन सनातन से ही प्रेरित था। छत्तीसगढ़ के शहीद रामदीन का नाम ही सनातन का प्रतिबिंब रहा है। ऐसी सनातन संस्कृति को समाप्त करने का ऐलान इंडि एलाइंस के लोगों ने किया है।
जी20 देशों के नेताओं को श्रीअन्न का भोजन कराए जाने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि छोटे किसानों और आदिवासी भाई-बहनों द्वारा उगाया और खाया जाने वाला भोजन आज अंतरराष्ट्रीय मेहमानों को खिलाया गया है। यह अब पौष्टिक सुरक्षा का ब्रांड बन रहा है।
Join Our WhatsApp Community