Pakistan: इमरान खान की बहन पहुंची इस्लामाबाद उच्च न्यायालय, अपनी भाभी के लिए की यह मांग

डॉ. उज्मा खान ने आरोप लगाया था कि बुशरा बीबी को अवैध रूप से कैद कर रखा गया है। उन्हें एक सप्ताह पहले रसायन मिला हुआ भोजन दिया गया।

214

Pakistan की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान(Jailed former Prime Minister and founder of Pakistan-Tehreek-e-Insaf (PTI) Imran Khan) की बहन डॉ. उज्मा खान(Sister Dr. Uzma Khan) ने अपनी भाभी के संबंध में इस्लामाबाद हाई कोर्ट(Islamabad High Court) का दरवाजा खटखटाया है। उज्मा खान ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल(Islamabad High Court) कर इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की मेडिकल जांच कराने मांग(Demand for medical examination of Imran’s wife Bushra Bibi) की है।

मेडिकल जांच की मांग
डॉ. उज्मा खान की इस याचिका की संक्षिप्त जानकारी इमरान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है। इसमें मांग की गई है कि बुशरा बीबी की मेडिकल जांच एसकेएमसीएच के गैस्ट्रो एंटेरोलॉजिस्ट डॉ. असीम यूसुफ से कराने की अनुमति दी जाए।

Uttar Pradesh Police: यूपी की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है उत्तर प्रदेश पुलिस, जानें कब हुई स्थापना?

अवैध रूप से कैद कर रखने का आरोप
इससे पहले डॉ. उज्मा खान ने आरोप लगाया था कि बुशरा बीबी को अवैध रूप से कैद कर रखा गया है। उन्हें एक सप्ताह पहले रसायन मिला हुआ भोजन दिया गया। इससे उनका गला और पेट जल गया है। वह खाने में असमर्थ हैं और अस्वस्थ हैं। उन्हें चिकित्सा उपचार से वंचित कर दिया गया है। उज्मा ने कहा है, ”यह नाजायज, फासीवादी और सत्तावादी शासन का इमरान खान की पत्नी पर दुर्भावनापूर्ण हमला था। यह खान पर समर्पण के लिए दबाव डालने का एक व्यर्थ प्रयास था।”

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.