Lok Sabha Elections: सातवें चरण में सबकी नजर वाराणसी सीट पर, करीब 20 लाख मतदाता चुनेंगे अपना नेता

चुनाव प्रचार थमने के साथ ही अब सभी पार्टियों की निगाहें वाराणसी लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान प्रतिशत पर टिकी हैं।

402

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के सातवें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 13 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seats) के लिए शनिवार को वोटिंग होगी। आखिरी चरण में मतदाता (Voters) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत 144 प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। प्रदेश की इन 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ ही एक जून को सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी।

चुनाव प्रचार थमने के साथ ही अब सभी पार्टियों की निगाहें वाराणसी लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान प्रतिशत पर टिकी हैं। पीएम मोदी भाजपा की ओर से तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि अजय राय चौथी बार लोकसभा सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं। पीएम मोदी के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी और अपना दल कमेरावादी ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं। भाजपा इस सीट पर इतिहास और कीर्तिमान बनाने में जुटी है, जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने तीसरी बार पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर अपनी साख दांव पर लगा दी है।

यह भी पढ़ें- IPC 304: जानिए क्या है आईपीसी धारा 304, कब होता है लागू और क्या है सजा

जानिए कैसी है चुनाव आयोग की तैयारी
वाराणसी लोकसभा सीट पर कुल 1997577 मतदाता हैं, जिसमें कुल 1083750 पुरुष मतदाता और 913692 महिला मतदाता के साथ 135 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। वाराणसी लोकसभा सीट पर 37226 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान कर रहे हैं, जबकि 19736 दिव्यांग मतदाता हैं। वाराणसी लोकसभा सीट के लिए 606 मतदान केंद्रों पर कुल 1909 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में 11 संवेदनशील मतदान केंद्र और 114 क्रिटिकल मतदान केंद्र शामिल हैं। चुनाव आयोग ने वाराणसी लोकसभा सीट पर 18 जोनल मजिस्ट्रेट और 127 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.