केंद्रीय इस्पात एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने विश्व पटल पर भारत (India) को आर्थिक शक्ति के साथ-साथ आध्यात्मिक शक्ति (economic power as well as a spiritual power) के रूप में भी प्रस्तुत किया है, जिससे भारत की साख विश्व मानचित्र पटल पर बढ़ी है। हम सभी को चाहिए कि प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के लिए एकजुटता के साथ अपना योगदान दें।
वीर शिवाजी महाराज व उनकी माता जीजाबाई के चित्र पर पुष्प अर्पण से शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को पानीपत के ऐतिहासिक स्थल काला आंब में आयोजित शौर्य दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर और वीर शिवाजी महाराज व उनकी माता जीजाबाई के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए वसुधैव कुटुंबकम के नाते पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी की अपने वीरों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री की सोच को और उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाएं। प्रधानमंत्री के राष्ट्र के प्रति लिए गए संकल्प को साकार करने में उनका सहयोग करें।
पानीपत वीरों की भूमि
उन्होंने कहा कि पानीपत वीरों की भूमि रही है और पानीपत के लोग उनके लिए परिवार के सम्मान हैं। उनका पानीपत के साथ एक भावनात्मक और अटूट रिश्ता है। करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने कहा कि वीर मराठों ने देश की अखंडता के लिए हजारों किलोमीटर दूर आकर यहां लड़ाई लड़ी। हमें ऐसे इतिहास से सीख लेनी होगी और अपने वीरों का सम्मान करना होगा मराठों का यहां आना उन लोगों के लिए तमाचा था जो कहते थे कि यहां अलग-अलग रियासतें रही हैं और राज करती हैं।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, विधायक महिपाल ढांडा व प्रमोद विज, भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉक्टर अर्चना गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – Ayodhya: मुख्यमंत्री योगी ने 75 ई-वाहनों को दिखाई हरी झंडी, एक ऐप भी किया लॉन्च
Join Our WhatsApp Community