ब्रिटेनः प्रधानमंत्री पद के लिए एक बार फिर ऋषि सुनक ने की दावेदारी, आर्थिक संकट पर कही ये बात

भारतवंशी ऋषि सुनक ने यह दावेदारी प्रधानमंत्री लिज ट्रस का इस्तीफा आने के दो दिन बाद की है। सुनक को लिज ट्रस के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

166

ब्रिटेन में डांवाडोल आर्थिक संकट के बीच भारतवंशी ऋषि सुनक ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के साथ ही एक बार फिर प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि यूनाइटेड किंगडम एक महान देश है लेकिन आर्थिक संकट से जूझ रहा है। मैं देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना चाहता हूं और अपने देश के लिए योगदान देना चाहता हूं।

देशवासियों को संबोधित करते हुए लिखा ये पत्र
भारतवंशी ऋषि सुनक ने यह दावेदारी प्रधानमंत्री लिज ट्रस का इस्तीफा आने के दो दिन बाद की है। सुनक को लिज ट्रस के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऋषि सुनक ने अपनी उम्मीदवारी पर मुहर लगाते हुए देशवासियों को संबोधित करते हुए एक लंबा पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, अब फैसला करना है कि यूके की नई पीढ़ी को अवसर कैसे देना है। इसीलिए मैं कंजरवेटिव पार्टी के लीडर और प्रधानमंत्री पद के लिए सामने हूं। हमने आपके चांसलर के तौर पर सेवा दी है और मुश्किल समय में अर्थव्यवस्था को भी संभाला है। फिलहाल का संकट ज्यादा बड़ा है लेकिन अगर सही व्यक्ति को चुना गया तो अच्छा अवसर जरूर हाथ लगेगा।

वादे किए जाएंगे पूरे
सुनक ने कहा कि मेरा ट्रैक रेकॉर्ड वादे पूरे करने का रहा है और 2019 में जो वादे किए गए थे, उन्हें भी पूरा किया जाएगा। सरकार में एकता, प्रोफेशनलिजम और विश्वसनीयतता रहेगी। ऋषि सुनक के पास पहले से ही 100 सदस्यों का समर्थन है। सुनक का मुकाबला पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से हो सकता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.