POK: भारत ने इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त(British High Commissioner) की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) की हालिया यात्रा पर कड़ी आपत्ति जताई है।
विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने 13 जनवरी को एक बयान में 10 जनवरी को ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय(UK Foreign Ministry) के एक अधिकारी के साथ इस्लामाबाद में तैनात ब्रिटिश उच्चायुक्त की पीओके की यात्रा(PoK trip) को गंभीरता से लेते हुए इसे अत्यधिक आपत्तिजनक बताया है।
भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का ऐसा उल्लंघन अस्वीकार्य
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का ऐसा उल्लंघन अस्वीकार्य है। इसमें बताया गया कि विदेश सचिव ने इस उल्लंघन पर नई दिल्ली में तैनात ब्रिटिश उच्चायुक्त के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेंगे।उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में ब्रिटेन की उच्चायुक्त जेन मैरियट ने 10 जनवरी को पीओके के मीरपुर क्षेत्र का दौरा किया था।
Join Our WhatsApp Community