उत्तराखंड के देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट – 2023 (Uttarakhand Global Investors Summit – 2023) के समापन सत्र को संबोधित करते केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि ये कार्यक्रम साढ़े तीन लाख करोड़ रूपए के MoUs के साथ नए उत्तराखंड की अनंत संभावनाओं को तलाशने की शुरूआत है। उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड विश्व के सामने इकोफ्रेंडली तरीके से उद्योग जगत के साथ जुड़ने का एक मज़बूत उदाहरण बनेगा।
अर्थव्यवस्था में बड़ी छलांग
उन्होंने कहा कि विश्व में आगे बढ़ने के लिए अब भारत (India) का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतत्व में वर्ष 2025 के अंत तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगा। भारत की आज़ादी के 75 सालों में हमारी अर्थव्यवस्था ने इतनी बड़ी छलांग नहीं लगाई जो 2014 से 2023 के बीच लगाई है।
भारत में हुए बहुआयामी बदलाव
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आज आज क्लाइमेट चेंज के आंदोलन (climate change movement) का नेतृत्व कर रहा है, मेक इन इंडिया के माध्यम से पूरी दुनिया की जीडीपी को गति देने का प्रयास कर रहा है और टेरर-फ्री दुनिया का नेतृत्व भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी की विज़नरी लीडरशिप के कारण भारत में इतने बहुआयामी बदलाव हुए हैं।
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में 13.5 करोड लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है, भारत की प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने और माइनस 3 प्रतिशत कृषि विकास दर को 4.46 प्रतिशत तक लाने जाने में भी सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि 2014 में भारत में सिर्फ 4 यूनिकॉर्न स्टार्टअप थे और आज 110 भारतीय स्टार्टअप यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हैं और भारत के युवाओं ने विश्व में देश को यश दिलाने का काम किया है।
यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: कार बन गई आग का गोला, राख हो गई आठ जिंदगियां
Join Our WhatsApp Community