Hindusthan Post: एटम बम पर बैठा है भारत? जानिये, बांग्लादेशी पत्रकार ने अपने इस दावे पर क्या कहा

बांग्लादेशी पत्रकार सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने हिंदुस्थान पोस्ट के संपादक स्वप्निल सावरकर से ऑनलाइन खास बातचीत में दिल खोलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कई विस्फोटक दावे किए।

115

Hindusthan Post: भारत में कम से कम पांच करोड़ रोहिंग्या रह रहे हैं। वास्तव में सही नंबर तो सात करोड़ है।बांग्लादेश में भी 14 लाख हैं। वे सभी उग्रवादी हैं। भारत के रोहिंग्या बहुत ही खतरनाक है। ये सात करोड़ रोहिंग्या में से 7 हजार स्वीसाइड बॉम्बर बनेंगे तो हालत क्या होगा। आप सोचिए। यह सनसनीखेज दावा बांग्लादेशी पत्रकार और ब्लिट्ज के संपादक ने किया है।

बांग्लादेश के वरिष्ठ पत्रकार और ब्लिट्ज के संपादक सलाहुद्दीन शोएब चौधरी अपने सनसनीखेज दावे की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने बांग्लादेश में जारी हिंसा और आगजनी के बारे में भारत के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जानकारी होने का दावा किया है। उन्होंने अपने दावे में कहा है कि घटना से पहले राहुल गांधी लंदन में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से गुप्त रूप से मिले थे। सलाहुद्दीन शोएब चौधरी ने हिंदुस्थान पोस्ट के संपादक स्वप्निल सावरकर से ऑनलाइन खास बातचीत में दिल खोलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कई विस्फोटक दावे किए।

केरल और बांग्लादेश में रोहिंग्या के स्लीपर्स सेल
भारत को रोहिंग्याओं से सावधान करते हुए चौधरी ने हिंदुस्थान पोस्ट से कहा, “रोहिंग्या किसी और देश में क्यों नहीं जाते। ये भारत में ही क्यों जाते हैं। क्योंकि भारत में ये सुरपक्षित हैं। वहां केरल, पश्चिम बंगाल उनके लिए सुरक्षित स्थान हैं। यहां उनके बड़ी संख्या में स्लीपर सेल्स हैं। वे इनकी मदद करते हैं। लेकिन भारत के लिए यह बहुत ही खतरनाक है। हमने जो शुरू में कहा कि जो बांग्लादेश में हुआ, वह भारत में होगा, क्योंकि सात करोड़ रोहिंग्या तो हैं वहां। अल कायदा के लोग भी हैं। आईएसआई भी हैं। तो भारत में बांग्लादेश जैसा क्यों नहीं हो सकता? आज जो बांग्रलादेश में हुआ, चार महीने पहले तक हम ऐसा सोच भी नहीं सकते थे।”

भारत में खेला जाएगा सेक्युलर कार्ड
हिंदुस्थान पोस्ट के पॉलिटिकल रिपोर्टर सुजी महामुलकर के यह पूछने पर कि भारत में हिंदू बहुसंख्यक हैं,जबकि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक हैं, चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक हैं, इसलिए यहां इस्लाम कार्ड खेला गया, हिंदुस्थान में सेक्युलर कार्ड खेला जाएगा। कार्ड अलग होगा, प्लॉट सेम होगा। बांग्लादेश में छात्र आंदोलन हुआ था, भारत में किसान आंदोलन, मजदूर आंदोलन, डॉक्टरों का आंदोलन होगा।

90 प्रतिशत हिंदू पीस लविंग
चौधरी ने कहा, “भारत की हिंदू आबादी के 90 परसेंट लोग पीस लविंग हैं। उनको राजनिति से ज्यादा लेना-देना नहीं है। बांग्लादेश में भी यही हाल है। हवाई जहाज में चार सौ पैसेंजर होते हैं और हाइजेकर सिर्फ पांच होते हैं..इसलिए पापुलेशन कोई मैटर नहीं रखता।”

Rakesh Tikait: राकेश टिकैत ने भारत के लिए कह दी ऐसी बात कि मच गया विवाद! जानिये, आखिर कहा क्या

अमेरिका पर आरोप
चौधरी ने अमेरिका को घेरते हुए कहा, “अमेरिका ने कितने देश को बर्बाद किया। अफगानिस्तान, इराक,लिबिया,ट्यूनिशिया और अब यूक्रेन तो मैजोरिटी मायने नहीं रखता, क्योंकि वे हेड्स ऑफ सोसाइटी कैप्चर कर लेते हैं।”

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.