India Canada Meet: खालिस्तानियों के खलल पर भारत की दो टूक, जस्टिन ट्रूडो से पीएम मोदी की भेंट में उठा मुद्दा

कनाडा में भारतीय समुदाय के विरोध में खालिस्तानी आतंकी हमले करने और विभाजन का षड्यंत्र रच रहे हैं। इसको लेकर भारत की ओर से चिंता व्यक्त की गई है।

348

जी-20 की समाप्ति के बाद वैश्विक राष्ट्र प्रमुखों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भेंट कर रहे हैं। इसमें कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) ने पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट की। जिसमें भारत की ओर से बहुत ही गंभीरता से खालिस्तानी खलल (Khalistani Extremism) का मुद्दा उठाया गया। इसमें कनाडा में रहनेवाले भारतवंशीयों (Indian’s) की सुरक्षा और भारतीय उच्चायोग कर्मियों (Indian High commission)  को दी जा रही धमकियों और हमलों पर दो टूक में अस्वीकार्यता प्रकट की गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री के समक्ष स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया कि, दोनों देशों के बीच संबंध आपसी विश्वास और सम्मान पर टिके हैं। जो भारत और कनाडा के लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून का सम्मान और लोगों के आपसी सौहार्द पर आधारित है।

भारत विरोधी गतिविधियों पर चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से भारत की चिंताओं को प्रकट किया। पीएम मोदी ने कहा कि, कनाडा में कट्टरवादी तत्वों द्वारा की जा रही भारत विरोधी गतिविधियां चिंता उत्पन्न करनेवाली हैं। वे भारत में अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं और भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों के विरुद्ध हिंसा करने, उच्चायोग की संपत्ति को क्षति पहुंचाने, भारतीय समुदाय के लोगों पर हमले करने और भारतीय समुदाय के धार्मिक स्थलों पर हमले कर रहे हैं। ऐसे तत्व संगठित अपराध, मादक पदार्थों का गिरोह संचालन और मानव तस्करी में संलिप्त हैं, जो कनाडा के लिए भी चिंता उत्पन्न कर सकते हैं। ऐसे खतरों के विरुद्ध दोनों देशों को मिलकर निपटना होगा।

ये भी पढ़ें – जी-20 शिखर सम्मेलन के यादगार आतिथ्य के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने किया धन्यवाद

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.