अमेरिका में इस वर्ष नागरिकता पाने वालों में मेक्सिको के लोग प्रथम! जानिये, किस स्थान पर रहे भारतीय

देश के गृह सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 के दौरान पहली तिमाही में देशीकरण के माध्यम से नागरिकता प्राप्त करने वालों में से 34 प्रतिशत लोग मेक्सिको, भारत, फिलीपीन, क्यूबा और डोमिनिकन रिपब्लिक के थे।

117

अमेरिका में इस साल नागरिकता पाने वालों में सबसे अधिक भारतीय हैं। जानकारी के अनुसार अमेरिका में वित्त वर्ष 2022 के दौरान 15 जून तक 6,61,500 लोगों को नागरिकता दी गई और पहली तिमाही में देशीयकृत अमेरिकी नागरिकों के लिए जन्म के देश के तौर पर मेक्सिको के बाद भारत दूसरे स्थान पर है।

अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) के निदेशक एम. जड्डू ने 1 जुलाई को कहा कि हमारे देश में ऐतिहासिक तौर पर जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार तथा खुश रहने की स्वतंत्रता मिलने के कारण दुनियाभर से लाखों लोग अमेरिका में रहने आते हैं।

यह भी पढ़ें-चौबीस घंटे में महाविकास आघाड़ी के 8 विधायकों का समर्थन घटा

इस तरह रहा है पिछले वर्षों का आंकड़ा
वित्त वर्ष 2021 में यूएससीआईएस ने 8,55,000 नए अमेरिकी नागरिकों का स्वागत किया। अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा ने कहा कि वित्त वर्ष 2022 में यूएससीआईएस ने 15 जून तक 6,61,500 नए अमेरिकी नागरिकों का स्वागत किया। एजेंसी ने कहा कि वह इस साल एक जुलाई से आठ जुलाई के बीच 140 से ज्यादा कार्यक्रमों के जरिए 6,600 नए नागरिकों का स्वागत कर स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।

टॉप फाइव में ये देश शामिल
देश के गृह सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2022 के दौरान पहली तिमाही में देशीकरण के माध्यम से नागरिकता प्राप्त करने वालों में से 34 प्रतिशत लोग मेक्सिको, भारत, फिलीपीन, क्यूबा और डोमिनिकन रिपब्लिक के थे। इनमें से मेक्सिको के 24,508 और भारत के 12,928 लोगों को नागरिकता दी गई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.