अब तक जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर रहे आतंकी अब पंजाब में भी सक्रिय हो गए हैं। बीएसफ ने ऐसे ही एक आतंकी को मार गिरया है। गुरदासपुर सेक्टर में मारे गए आतंकी की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर की गई है।
बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि घुसपैठिए को 21 दिसंबर की सुबह 6.45 बजे ढेर कर दिया गया। वह भारतीय क्षेत्र में आने की कोशिश कर रहा था।
बढ़ गई हैं आतंकी गतिविधियां
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब सीमा पर आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। 19 दिसंबर की रात भी पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में भेजे जा रहे ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी कर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया था।
दिखा था पाकिस्तानी ड्रोन
प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 बटालियन की बीओपी कस्सोवाल सीमा पर तैनात महिला जवानों ने सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन उड़ते हुए देखा। जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर गोलीबारी शुरू कर दी। उसके बाद वह पाकिस्तान की सीमा में वापस लौट गया।
सुरक्षा बल सतर्क
बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सुबह धुंध का सहारा लेकर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजा जा रहा था, लेकिन फायरिंग करने के बाद वह वापस चला गया। पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब तक ड्रोन्स हमले काफी बढ़ गए हैं। हालांकि भारतीय सेना और सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण पाक अपने नापाक इरादे को पूरा करने में सफल नहीं हो पा रहा है।