Interim Budget 2024: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री (Union Home & Cooperation Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य तय किया है। आज जो बजट पेश किया गया है, वह विकसित भारत का रोडमैप तैयार करने वाला है। शाह ने गुरुवार को बजट भाषण के बाद एक्स पर वित्तमंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट मोदी सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालता है।
किसानों के लिए समर्पित है बजट
शाह ने कहा कि किसानों के लिए समर्पित मोदी सरकार का विकसित भारत बजट देश के किसान भाइयों के लिए खुशहाली व समृद्धि के नए अवसर लेकर आया है। प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित इस बजट में एक तरफ तिलहनों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया गया है तो दूसरी तरफ नैनो-डीएपी के प्रयोग व डेयरी विकास पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।
“Draws roadmap to achieve developed Bharat by 2047”: Amit Shah praises Interim Budget 2024-25
Read @ANI Story |https://t.co/sVpgyMpD5v#AmitShah #Budget #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/5hx9Xx55Om
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2024
04 करोड़ किसानों मिली फसल बीमा
शाह ने कहा कि मोदी सरकार आज 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता व 04 करोड़ किसानों को फसल बीमा से सुरक्षा दे रही है। बजट में मॉडर्न स्टोरेज और प्रभावकारी सप्लाई चेन स्थापित करने पर लिये गए अहम फैसलों से हमारे अन्नदाता आर्थिक तौर पर सशक्त एवं समृद्ध बन सकेंगे। शाह ने कहा कि इस बजट में लखपति दीदी के लक्ष्य को बढ़ाकर 03 करोड़ करने के लिए वह प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।