International Cooperative Day: महिलाओं को बड़ा उपहार, सहकारी संस्थाओं में ‘इतने’ प्रतिशत आरक्षण का ऐतिहासिक आदेश

उत्तराखंड सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर प्रदेश की आधी आबादी को बड़ी सौगात दी है। सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इसे महिलाओं के हक में अभूतपूर्व फैसला बताते हुए कहा कि यह निर्णय महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

100

International Cooperative Day: उत्तराखंड सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर प्रदेश की आधी आबादी को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सहकारिता के क्षेत्र में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इसे महिलाओं के हक में अभूतपूर्व फैसला बताते हुए कहा कि यह निर्णय महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के मंत्र के साथ सहकारिता के क्षेत्र को सशक्त बनाने की भी अपील की।

महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण
सहकारी संस्थाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के तहत न्याय पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की विभिन्न सहकारी संस्थाओं में अध्यक्ष, निदेशक व सदस्यों के पदों पर 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिए रहेगा। इससे सहकारिता के क्षेत्र में वर्षों से कार्य कर रही महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

CM Yogi: बच्चों की शिक्षा पर खर्च करना देश के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में अत्यंत उपयोगी: सीएम योगी

पुरुषों का वर्चस्व होगा समाप्त
उत्तराखंड राज्य सहकारी समिति निर्वाचन (संशोधन) नियमावली, 2024 लागू होने के उपरांत राज्य में 10 जिला सहकारी बैंकों, 670 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों एवं अन्य शीर्ष सहकारी संस्थाओं यथा उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक, राज्य सहकारी संघ, आवास एवं निर्माण सहकारी संघ, प्रादेशिक को-ऑपरेटिव यूनियन, उपभोक्ता सहकारी संघ, रेशम फेडरेशन, को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन, भेड़-बकरी एवं शशक फेडरेशन, मत्स्य सहकारी संघ, श्रम निर्माण संविदा सहकारी संघ, सेब उत्पादक एवं विपणन सहकारी संघ, साइलेज उत्पादन एवं विपणन सहकारी संघ आदि सहकारी संस्थाओं में महिलाओं की 33 फीसदी भागीदारी सुनिश्चित हो जाएगी। इसके साथ सहकारी संस्थाओं में पुरुषों का एकाधिकार भी समाप्त हो जायेगा।

सहकार से समृद्धि का मंत्र
सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री के ‘सहकार से समृद्धि‘ मूल मंत्र के साथ सहकारी संस्थाओं में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चि की गई है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां सहकारी संस्थाओं में आधी आबादी को 33 फीसदी आरक्षण दिया गया है। इस ऐतिहासिक निर्णय के उपरांत अब प्रदेश की एक दर्जन से अधिक सहकारी संस्थाएं महिलाओं के नेतृत्व में संचालित होंगी और महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल कायम करेंगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.