Delhi: केजरीवाल पर भाजपा ने साधा निशाना, ‘इस तरह’ स्वतंत्रता दिवस को विवादास्पद बना रहे हैं दिल्ली के सीएम

135

Delhi: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक को पत्र लिखा है। इस पत्र को लेकर सवाल उठ रहे है । दिल्ली बीजेपी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को जेल से किसी प्रकार का प्रशासनिक निर्देश देने पत्र लिखने का अधिकार नही है

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली एवं देश ने अरविंद केजरीवाल को 2014 में गणतंत्र दिवस समारोह से कुछ दिन पूर्व अराजकता फैलाते देखा गया था और आज 10 साल बाद फिर खेदपूर्ण है कि अपनी हठधर्मिता से वे दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस समारोह को विवादित बनाने पर अमादा हैं।

केजरीवाल पर आरोप
केजरीवाल ने कहा है कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया ईको सिस्टम ने फैलाया था कि मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को पत्र लिखकर कहा है की मंत्री आतिशी 15 अगस्त को सरकारी ध्वजारोहण करेंगी। आज तिहाड़ जेल अधीक्षक का एक परिपत्र सामने आया है, जिससे साफ हुआ है कि मुख्य मंत्री केजरीवाल हों या कोई अन्य कैदी, वह केवल अपने निजी पारिवारिक विषयों पर ही पत्र जेल से बाहर भेज सकते हैं और किसी प्रकार का शासकीय निर्देश निवेदन पत्र वह जेल से नहीं जारी कर सकते।

गोपाल राय पर भाजपा का आरोप
जेल अधीक्षक का परिपत्र सामने आते ही मंत्री गोपाल राय ने एक नया भ्रामक पत्र जारी किया है कि मुख्य मंत्री के निर्देश अनुसार आतिशी ध्वजारोहण करेंगी और सम्बंधित विभाग उसकी तैयारी करें। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि जेल अधीक्षक के परिपत्र से साफ है कि मुख्य मंत्री जेल से कोई शासकीय निर्देश नही दे सकते तो फिर यह भी स्पष्ट है कि गोपाल राय का पत्र असंवैधानिक है, अमान्य है और आतिशी ध्वजारोहण नहीं कर सकती हैं।

Himachal: भूस्खलन से चार एनएच सहित 338 सड़कें बंद, इन पांच जिलों में बाढ़ का अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस को विवादित बना रहे हैं केजरीवाल
समझ से परे है कि आखिर क्यों अरविंद केजरीवाल सवतंत्रता दिवस ध्वजारोहण को विवादित कर रहे हैं, बेहतर होता कि जनरल प्रशासन मंत्री गोपाल राय इस पर संवैधानिक विशेषज्ञों एवं उपराज्यपाल से मशवरा करके संविधान के अंतर्गत मान्य निर्णय होने दें।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.