इजरायलः न्यायिक सुधार विधेयक के खिलाफ ‘लोकतंत्र मार्च’

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कई जगह रोकने की कोशिश की। पुलिस बल प्रयोग से बेफ्रिक नागरिक संसद भवन के सामने पहुंचने में कामयाब हो गए। इजरायल के पुलिस प्रमुख कोबी शबताई और यरुशलम जिला पुलिस कमांडर डोरोन तुर्गमैन पुलिस बल के साथ आंदोलनरत लोगों के तंबुओं में पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की।

182

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सरकार के न्यायिक सुधार विधेयक के खिलाफ नागरिकों का गुस्सा चरम पर है। संसद भवन के सामने शनिवार को आयोजित ‘लोकतंत्र मार्च’ में हजारों नागरिक शामिल हुए। इस विवादास्पद विधेयक के विरोध में पश्चिमी दीवार कोर्ड्स ब्रिज (स्ट्रिंग्स ब्रिज) से नेसेट तक मानव शृंखला बनाई गई।

स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कई जगह रोकने की कोशिश की। पुलिस बल प्रयोग से बेफ्रिक नागरिक संसद भवन के सामने पहुंचने में कामयाब हो गए। इजरायल के पुलिस प्रमुख कोबी शबताई और यरुशलम जिला पुलिस कमांडर डोरोन तुर्गमैन पुलिस बल के साथ आंदोलनरत लोगों के तंबुओं में पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। दोनों को इसमें कोई कामयाबी नहीं मिली।

‘लोकतंत्र मार्च’ की अगुवाई रब्बी याकोव मेदान, रब्बी रीम हाकोहेन, एमके मटन कहाना, शिकमा श्वार्टजमैन ब्रेस्लर, नेशनल यूनिटी पार्टी के अध्यक्ष बेनी गैंट्ज और येल शेवाच ने किया। संसद भवन के सामने नेशनल यूनिटी पार्टी के अध्यक्ष बेनी गैंट्ज का स्वागत ‘ब्रदर्स इन आर्म्स’ के नारों के साथ किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गैंट्ज से कहा, वह हर तरह से उनके साथ हैं। उल्लेखनीय है कि इजरायल के नागरिक इस मसले पर लगातार 29 सप्ताह से प्रदर्शन हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें –दोस्त बनके आया, दुस्कर्म करके गया, जांच में जुटी पुलिस

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.