इजराइल-हमास संघर्ष (Israel-Hamas conflict) में अल्प-विराम (short truce) के प्रयासों, तनाव कम करने एवं फिलिस्तीन के लोगों को तत्काल मानवीय सहायता प्रदान करने की अंतरराष्ट्रीय समुदाय की कोशिशों का स्वागत किया। संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा कंबोज (Ruchira Kamboj) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के पूर्ण सत्र की गाजा पट्टी (Gaza Strip) में मानवीय स्थिति को लेकर अनौपचारिक बैठक में कहा कि भारतीय नेतृत्व का संदेश ‘‘स्पष्ट और तार्किक’’ रहा है।
कंबोज ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के उन सभी कदमों का स्वागत करता है जो संघर्ष को कम करने की कोशिश करते हैं और फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता (humanitarian aid) तत्काल मुहैया कराने में सक्षम बनाते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम आतंकवाद के सभी रूपों का दृढ़ता से विरोध करते हैं। हम स्पष्ट रूप से हिंसा के खिलाफ हैं। हम इस पक्ष में हैं कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन किया जाए, तनाव को और बढ़ने से रोका जाए, मानवीय सहायता पहुंचाना जारी रहे, सभी बंधकों को बिना शर्त रिहा किया जाए और सभी पक्ष शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली की दिशा में काम करें।’’ कंबोज ने कहा कि इसी दिशा में हम युद्ध में मानवीय अल्प-विराम के प्रयासों का भी स्वागत करते हैं। (हि.स.)
यह भी पढ़ें- Israel-Hamas war: इजराइली सेना ने अल शिफा के बाद इंडोनेशियन अस्पताल को घेरा, जबालिया शिविर में भीषण लड़ाई
Join Our WhatsApp Community