US: इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू अमेरिका दौरे पर, राष्ट्रपति ट्रंप से होगी अहम मुलाकात

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रवाना होने से पहले कहा कि यह दौरा इजराइल-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने का अवसर है।

44
Photo : File

इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) एक महत्वपूर्ण राजनयिक यात्रा (Diplomatic Visit) पर अमेरिका (United States) पहुंचे हैं, जहां वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) से मुलाकात करेंगे। यह बैठक मंगलवार, 04 फरवरी को व्हाइट हाउस (White House) में होगी और दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा, गाजा संघर्ष-विराम और रणनीतिक सहयोग पर चर्चा होने की संभावना है।

नेतन्याहू ने रवाना होने से पहले कहा कि यह दौरा इजराइल-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने का अवसर है। बैठक के दौरान गाजा पट्टी में स्थायी शांति, ईरान के बढ़ते प्रभाव को रोकने और अरब देशों के साथ राजनयिक संबंधों को और मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – Basant Panchami Amrit Snan: तीसरे और आखिरी स्नान पर श्रद्धालु संगम में लगा रहे हैं आस्था की डुबकी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की उम्मीद
इस मुलाकात का समय इसलिए भी खास है क्योंकि गाजा संघर्ष-विराम के दूसरे चरण को लेकर वार्ता जल्द शुरू होने वाली है। इससे पहले हुए समझौतों के तहत बंधकों की अदला-बदली की गई थी, जिससे शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की उम्मीदें बनी हैं।

वहीं पिछले महीने संघर्ष-विराम के प्रभावी होने के बाद गाजा पट्टी पर फिर से नियंत्रण हासिल करने वाले हमास गुट ने कहा है कि वह युद्ध की समाप्ति और इजराइली बलों की पूर्ण वापसी के बाद ही दूसरे चरण में मुक्त किए जाने वाले बंधकों को रिहा करेगा। 19 जनवरी से लागू गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत अब तक चार बार बंदियों की अदला-बदली की गई है। इस दौरान हमास ने इजरायली बंधकों को मुक्त किया है, जिसके बदले में इजराइल ने फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया।

ट्रंप की किसी विदेश नेता के साथ पहली बैठक
बता दें कि व्हाइट हाउस में मंगलवार को नेतन्याहू के साथ होने वाली बैठक राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद ट्रंप की किसी विदेश नेता के साथ पहली बैठक होगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.