Jaipur: केंद्रीय मंत्री ने गहलोत सरकार पर बोला हमला, लोगों से की ये संकल्प लेने की अपील

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह एक बार फिर झूठे वादों का पुराना हथकंडा अपनाने के लिए तैयार हुए हैं। इसलिए हम सबको जागरूक होने की आवश्यकता है।

322

जयपुर के दादिया ग्राम पंचायत में 25 सितंबर को आयोजित परिवर्तन संकल्प महासभा में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला। शेखावत ने कहा कि यह अब सरकार नहीं, मात्र सर्कस जैसी रह गई है और यह सर्कस वाली पार्टी आज देश के सनातन धर्म पर प्रहार करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की किसान, महिला, गरीब, युवा, ओबीसी, दलित, जनजाति के विरोध में काम करने वाली और भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। जब तक हम इस नकारा और निकम्मी सरकार को उखाड़ कर नहीं फेंक दें, तब तक न रुकेंगे, न थमेंगे, न थकेंगे, न झुकेंगे।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने उद्बोधन की शुरुआत भारत माता जय, वीर तेजाजी महाराज की जय और रामसा पीर की जय से की। शेखावत ने कहा कि पिछले तीन-चार महीने से कांग्रेस सरकार को यह समझ आने लगा है कि अब सरकार जाने वाली है। सरकार को बदलने का जनता ने मानस बना लिया है। अब इस सरकार ने अपने आप को बचाने के लिए अनेक तरह के हथकंडे अपनाने शुरू किए हैं। अनेक तरह की थोथी घोषणाएं करना प्रारंभ की हैं। उन्होंने कहा कि पहले इन्होंने मुफ्त बिजली को लेकर घोषणाएं कीं, लेकिन किसान बिजली न मिलने के कारण अपनी फसल को जलते हुए देखकर खून के आंसू रोने के लिए मजबूर हुआ है। इन्होंने 100 यूनिट घरेलू बिजली फ्री देने का वादा किया, लेकिन जबसे यह वादा किया, तब से गांव-ढणियों से बिजली गायब हो गई। 10-10 घंटे की बिजली अघोषित कटौती चल रही है।

गहलोत सरकार ने एक भी वादा नहीं किया पूरा
शेखावत ने कहा कि इन्होंने वादा किया कि हम 500 रुपए का सिलेंडर देंगे। मोदी जी ने 200 रुपए कम कर उस सिलेंडर की कीमत 900 रुपए से घटाकर 700 रुपए कर दी, लेकिन अभी तक गहलोत सरकार 500 रुपए का सिलेंडर नहीं दे पाई है। अन्नपूर्णा किट योजना का जिक्र करते हुए शेखावत ने कहा कि इन्होंने अन्नपूर्णा किट देने का वादा किया। 270 रुपए का किट 370 रुपए में खरीदा। इसमें 1000 करोड़ का घोटाला किया। फिर भी मिर्ची, धनिया, हल्दी और नमक मिलावटी दिया। सरकार के मुखिया का फोटो लगाकर आपके बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया। महज चंद चांदी के टुकड़े अपनी जेब में डालने, अपने घर भरने या अपने आकाओं को खुश करने और ऊपर गांधी परिवार का पेट भरने के लिए हमारे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का पाप किया।

झूठ वादों का पुराना हथकंडा अपनाने को तैयार
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह एक बार फिर झूठे वादों का पुराना हथकंडा अपनाने के लिए तैयार हुए हैं। इसलिए हम सबको जागरूक होने की आवश्यकता है। गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक इस संदेश को पहुंचाने की आवश्यकता है कि इस भ्रष्ट सरकार को राजस्थान से विदा कर दें। उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात हैं, कभी कोई विधायक सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ रहा है, कभी कोई मंत्री सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ रहा है, कभी कोई सरकार का मंत्री पद का दर्जा प्राप्त व्यक्ति धरने पर बैठ रहा है। यह अब सरकार नहीं, मात्र सर्कस जैसी रह गई है।

Rojgar mela: प्रधानमंत्री 51 हजार युवाओं को सौपेंगे नियुक्ति पत्र, इन विभागों में मिलेगी नौकरी

घमंडिया संगठन देश में सनातन को समाप्त करने का स्वप्न देख रहा
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भारत के बदलते परिदृश्य, भारत की बढ़ती ताकत, भारत की बढ़ती हैसियत, भारत की बढ़ती क्षमता, भारत की बढ़ती संपन्नता से पीड़ित होकर भारत विरोधी ताकतें एकत्रित हुई हैं। इन्होंने एक संगठन बनाया है। वह घमंडिया संगठन देश में सनातन को समाप्त करने का स्वप्न देख रहा है। सनातन को हराने वाले और समाप्त करने का सपना देखने वालों के सपनों को तोड़कर देश में सनातन को पुष्ट करने वाली सरकार बनाने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव को केवल साधारण चुनाव न मानते हुए, हम सब लोग पूरी ताकत के साथ में इन सनातन विरोधी ताकतों, भारत विरोधी ताकतों को एक स्पष्ट संदेश देने के लिए इस चुनाव का उपयोग करें।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.