जालंधर लोकसभा उपचुनाव (Jalandhar Lok Sabha By-Election) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने बड़ी जीत (Win) दर्ज की है। उन्होंने उपचुनाव में 57 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी रहीं। जबकि शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन के सुखविंदर सुखी तीसरे और भाजपा के इंदर इकबाल अटवाल चौथे स्थान पर रहे।
अरविंद केजरीवाल ने जालंधर के लोगों को बधाई दी
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जालंधर उपचुनाव में जीत के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि जालंधर के जनादेश ने दिखाया है कि पंजाब के लोग आप सरकार के काम से संतुष्ट और खुश हैं।
यह भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव: भाजपा आगे, सपा और बसपा काफी पीछे
जालंधर के जनादेश ने ये बता दिया कि पंजाब की जनता AAP सरकार के काम से संतुष्ट भी है और खुश भी। CM @ArvindKejriwal l CM @BhagwantMann LIVE #AAPsweepsJalandhar https://t.co/ipwbiuuyia
— AAP (@AamAadmiParty) May 13, 2023
लोगों ने हमारे कामों की सराहना की: सीएम मान
सीएम भगवंत मान ने कहा कि लोगों ने हमारे कार्यों को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने गंदी राजनीति की लेकिन आप ने हमेशा लोगों की भलाई के लिए काम किया।
We humbly accept people's mandate! I thank party workers, volunteers, supporters and the entire @INCPunjab leadership, for the hard work & efforts put in by them for the #JalandharByElection. I congratulate Sushil Rinku & AAP party for the victory.
— Amarinder Singh Raja Warring (@RajaBrar_INC) May 13, 2023
पिछले 24 वर्षों की टूटी सत्ता
जालंधर लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। यहां से कांग्रेस पिछले 4 बार से लगातार जीत रही थी। हालांकि, चुनाव प्रचार में कांग्रेस को यहां के केंद्रीय नेताओं का कोई समर्थन नहीं मिला। कांग्रेस आलाकमान कर्नाटक विधानसभा चुनाव में व्यस्त था और कोई भी प्रमुख नेता प्रचार करने के लिए जालंधर नहीं आया। जिसका नतीजा कांग्रेस की हार और आम आदमी पार्टी की जीत है।
आप ने 57 हजार वोटों से जीत दर्ज की
जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने 57 हजार 972 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।
देखें यह वीडियो- हत्याओं के नाम ऐसे फंसाए गए हिंदू
Join Our WhatsApp Community