जम्मू संभाग को राजनीतिक रूप से मजबूत करना और सत्ता को जम्मू के लोगों को सौंपना हमारा मुख्य उद्देश्य है। आज तक केंद्र सरकार ने कश्मीरी हुक्मरानों के साथ समझौता किया था, जिसे अब इक्कजुट जम्मू पार्टी खत्म करेगी। उक्त बातें इक्कजुट जम्मू पार्टी के प्रमुख एडवोकेट अंकुर शर्मा ने हीरानगर में आयोजित जनसम्पर्क अभियान में कहीं। वहीं इक्कजुट जम्मू पार्टी द्वारा आयोजित बैठक में कठुआ के पूर्व विधायक चरणजीत सिंह भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। पूर्व विधायक का बैठक में मौजूद होना भाजपा के आश्चर्यजनक है क्योंकि इससे पहले पूर्व विधायक भाजपा का हिस्सा थे।
केंद्र सरकार पर आरोप
हीरानगर से जनसम्पर्क अभियान की हुंकार भरते हुए अंकुर शर्मा ने कहा कि आज तक केंद्र की सरकरों द्वारा जम्मू को कमजोर करने का काम किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप आज जम्मू के लोग अपने ही प्रदेश में एक दूसरे दर्जे के नागरिक बन कर रह गए हैं। भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए अंकुर शर्मा ने कहा कि भाजपा ने 2011 की जनगणना के आधार पर परिसीमन करवा कर जम्मू की जनता के साथ धोखा किया है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
महबूबा मुफ्ती पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर प्रदेश के इस्लामीकरण का आरोप लगाते हुए अंकुर शर्मा ने कहा कि इक्कजुट जम्मू ही ऐसी पार्टी है जिसने पीडीपी के नापाक इरादों का पर्दाफाश किया था। इतना ही नहीं आज तक साजिश के तहत जम्मू कश्मीर में अल्पसंख्यकों को उनके हक नहीं दिए गए, जिसकी जिम्मेदार सीधे तौर पर केंद्र सरकार है। वहीं इस बैठक में हीरानगर विधानसभा क्षेत्र से दर्जनों पंचायतो के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और इक्कजुट जम्मू की मजबूती को लेकर रणनीति तैयार की गई, जिसमें पार्टी सभी क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर टीमों का गठन करेगी और संभाग के सभी 10 जिलों में अपने उम्मीदवार उतारेगी।