राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (National President Jayant Chaudhary) ने रविवार को मोदी सरकार 3.0 (Modi Government 3.0) में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने जयंत चौधरी को पद व गोपनीयता की शपथ (Oath) दिलाई। 46 साल के युवा नेता जयन्त चौधरी पहली बार मंत्री बने हैं। जयंत ने अंग्रेजी में शपथ ली। यह मोदी सरकार-3.0 में अपने दादा चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ायेंगे।
जयंत मौजूदा समय में राज्यसभा के सदस्य हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पौत्र एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह के पुत्र जयंत ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातक की डिग्री हासिल की है।
यह भी पढ़ें- Terrorist Attack in Jammu-Kashmir: रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकवादी हमला, 10 लोगों की मौत
अमेरिका के टेक्सास राज्य के डलास शहर में जन्मे जयंत चौधरी मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से 15वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे, जहां उन्होंने भाजपा के श्याम सुंदर शर्मा को 1.5 लाख मतों के अंतर से हराया था। 15वीं लेाकसभा में जयंत कृषि संबंधी समिति और नैतिकता संबंधी समिति में सदस्य के तौर पर शामिल किया गया।
दोनों सीटों पर रालोद प्रत्याशियों ने विजय का झंडा फहराया
2024 के चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल ने एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ा। रालोद के हिस्से में बागपत और बिजनौर दो सीटें आई। दोनों सीटों पर रालोद प्रत्याशियों ने विजय का झंडा फहराया। बिजनौर से रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान ने सपा के दीपक कुमार को 37 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया। वहीं बागपत सीट से रालोद के डॉ. राजकुमार सांगवान ने सपा के अमरपाल को करीब 1.60 लाख वोटों के अंतर से मात दी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community