जनता दल यूनाइटेड( जेडीयू) के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक 28 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) में शामिल हो गए। डॉ. अजय आलोक ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। डॉ. अजय आलोक का जेडीयू छोड़कर बीजेपी में शामिल होना नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
एक तरफ जेडीयू नेता नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए हैं और दूसरी तरफ बीजेपी ने यह कांड कर उनको जोर का झटका दे दिया है। भविष्य में सुशासन बाबू को ऐसे और झटके लगने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
अश्विनी वैष्णव ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता
केन्द्रीय मंत्री व भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव ने डॉ. अजय आलोक को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर अश्विनी वैष्णव ने डॉ. अजय आलोक का स्वागत करते हुए कहा कि इनकी लंबी राजनीतिक पारी रही है। समाज, चिंतन और विकास यात्रा में इनका बहुत योगदान रहा है। बीजेपी की विचारधारा से जुड़कर काम करने वाले ऐसे साथियों का हमेशा स्वागत रहता है।
डॉ अजय आलोक ने बताया आज के दिन को खास
इस अवसर पर जेडीयू के पूर्व नेता डॉ. अजय आलोक ने कहा कि आज का दिन खास है, क्योंकि वे अपने परिवार में शामिल हुए हैं। बीजेपी की विचारधारा और नरेन्द्र मोदी की सोच से जुड़कर गरीबों और वंचितों के लिए काम करते रहेंगे।