केसी त्यागी (KC Tyagi) ने जनता दल (यूनाइटेड) JDU (Janata Dal United) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद (National Spokesperson Post) से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। उनके इस्तीफे का कारण निजी कारण बताया गया। उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद (Rajiv Ranjan Prasad) को जेडीयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी महासचिव अफाक अहमद खान (Afaque Ahmed Kha) ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है।
बयान के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। जेडीयू के दिग्गज नेता त्यागी को मई 2023 में राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ-साथ विशेष सलाहकार भी नियुक्त किया गया था। उनकी नियुक्ति को लेकर जारी बयान में कहा गया कि त्यागी के संगठनात्मक अनुभव का लाभ उठाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें – MVA Agitation News: पुलिस की अनुमति न होने के बावजूद महाविकास अघाड़ी प्रदर्शन पर अड़ी, महायुति ऐसे देगी जवाब
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी त्यागी
गौरतलब है कि केसी त्यागी जेडीयू के कद्दावर और पुराने नेता रहे हैं। वह सीएम नीतीश कुमार के भी करीबी रहे हैं। केसी त्यागी हाल के दिनों में अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। उन्होंने एनडीए से अलग हटकर कुछ बयान भी दिए जो सुर्खियों में रहे। हाल ही में उन्होंने इजरायल को हथियार न देने की वकालत की थी। आरक्षण समेत कई ऐसे मुद्दे रहे जिन पर केसी त्यागी के बयान सुर्खियों में रहे।
केसी त्यागी ने इस्तीफा क्यों दिया?
यह भी सवाल उठ रहे हैं कि केसी त्यागी ने अचानक इस्तीफा क्यों दिया? इस बात की भी जोरों पर अफवाह है कि केसी त्यागी बिहार के मंत्री अशोक चौधरी के भूमिहारों पर दिए गए बयान से नाराज थे। आखिरकार उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद छोड़ दिया। हालांकि, अब तक यह महज अफवाह है। इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है। पार्टी महासचिव अफाक अहमद खान ने उनके इस्तीफे को लेकर एक पत्र जारी किया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community