Jharkhand: झारखंड (Jharkhand) के रांची (Ranchi) में 26 मार्च (बुधवार) दोपहर को अज्ञात हमलावरों ने भाजपा नेता अनिल महतो (Anil Mahato) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शहर के एक व्यस्त चौराहे पर दिनदहाड़े हुई।
अपने समर्थकों के बीच ‘टाइगर’ के नाम से मशहूर महतो राची भाजपा की ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष थे। महतो जिला परिषद के पूर्व सदस्य भी थे।
आज भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री #अनिल_महतो ‘टाइगर’ जी हत्या कर दी गयी ।
इस घटना के विरोध में कल दिनांक 27 मार्च 2025 को भाजपा और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने #रांची_बंद का आह्वान किया है। अपराधी और अपराध बेलगाम हेमंत सरकार में .@narendramodi pic.twitter.com/rpF5KXQ1is— Mahila Morcha BJP Jharkhand (@MahilaMorchaJH) March 26, 2025
यह भी पढ़ें- India-Bangladesh: प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश के PM यूनुस को क्यों लिखा पत्र, यहां जानें
कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल
स्थानीय पुलिस थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर हुई गोलीबारी ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सड़क किनारे एक दुकान के पास बैठे हुए उनके सिर पर गोली मारी गई। रिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें ‘मृत’ घोषित कर दिया। रांची में भाजपा ने गुरुवार को बंद का आह्वान किया है। महतो आगामी महावीर जयंती की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए इलाके में थे।
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: मेरठ थाने में इफ्तार पार्टी का आयोजन, लाइन हाजिर किए प्रभारी
आरोपी के पैर में गोली लगी
आईजी अखिलेश झा ने बताया कि गोली चलाने वालों में से एक रोहित वर्मा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस फरार दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community