Jharkhand: धीरज साहू को लेकर वाम दल ने कांग्रेस पर बोला हमला, लगाया यह आरोप

वाम दल ने आरोप लगाया है कि भाजपा जिस तरह से इस मुद्दे पर संसद में और झारखंड में हाय - तौबा मचा रही है, उससे उसे कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला है।

1510

Jharkhand: झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू(Congress MP Dheeraj Sahu) के आवास सहित अन्य ठिकानों करोड़ों रुपये की बरामदगी सीधे – सीधे टैक्स चोरी का मामला(A case of theft) है। इसलिए इसकी जांच कर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। यह बात वामदलों ने 13 दिसंबर को संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी(Joint press release issued) कर कहा। आयकर विभाग(Income Tax Department) ने कितने रुपयों की बरामदगी हुई है इस पर कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है।

भाजपा पर भी साधा निशाना
वाम दल(left wing) ने आरोप लगाया है कि भाजपा(BJP) जिस तरह से इस मुद्दे पर संसद में और झारखंड में हाय – तौबा मचा रही है, उससे उसे कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला है। क्योंकि आर्थिक – राजनीतिक भ्रष्टाचार(Economic – political corruption) की सबसे बड़ी खिलाड़ी तो भाजपा ही है। यह विज्ञप्ति माकपा के प्रकाश विप्लव, भाकपा माले के मनोज भक्त, मासस के हलधर महतो, फॉरवर्ड ब्लॉक के अरूण मंडल और आरएसपी की ओर से गणेश दीवान ने जारी किया है।

Chhattisgarh: विष्णुदेव साय ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, प्रधानमंत्री मोदी सहित ये दिग्गज नेता रहे उपस्थित

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.