Jharkhand: जमीन घोटाला मामले(land scam cases) में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(Former Chief Minister Hemant Soren is in jail) की ओर से ईडी की विशेष अदालत(ED special court) में 23 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र(Budget session of Jharkhand Assembly) में शामिल होने मामले में 21 फरवरी को बहस पूरी हो गई। मामले में ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत(Court of ED special judge Rajeev Ranjan) 22 फरवरी को आदेश सुनाएगी।
महाधिवक्ता राजीव रंजन ने की बहस
हेमंत सोरेन की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने बहस की। उनकी ओर से कोर्ट को बताया गया कि बजट सत्र में मनी बिल पास होता है, इसलिए हेमंत सोरेन का रहना जरूरी है।
23 फरवरी से शुरू होगा सत्र
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र(Budget session of Jharkhand Assembly) 23 फरवरी से शुरू होगा, जो दो मार्च तक चलेगा। हेमंत सोरेन अभी ईडी की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद(Birsa Munda lodged in Central Jail in judicial custody) हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले हेमंत सोरेन को विश्वास मत के दौरान सदन की कार्यवाही में शामिल होने की एक दिन की अनुमति ईडी कोर्ट से मिली थी।
Join Our WhatsApp Community