Jharkhand: प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार (15 सितंबर) को जमशेदपुर (Jamshedpur) में एक विशाल रैली के साथ झारखंड (Jharkhand) में भाजपा (BJP) के लिए चुनावी बिगुल फूंका और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) (जेएमएम) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी भ्रष्टाचार की जड़ है और जेएमएम को भी ‘भ्रष्टाचार की कांग्रेस पाठशाला’ में इसकी ट्रेनिंग दी गई है। प्रधानमंत्री ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का मुद्दा भी उठाया, जो पिछले महीने झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे और उन पर ‘अपमान’ का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि झामुमो को सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता है, आदिवासियों समेत राज्य के लोगों की नहीं।
#WATCH | Jamshedpur, Jharkhand: PM Modi says, “Was Champai Soren not an Adivasi? Did he not come from a poor family? But the way he was insulted to snatch the CM’s chair, every poor and Adivasi of Jharkhand is hurt because of it… Sita Soren was insulted and evicted from her own… pic.twitter.com/x8dugZSqGP
— ANI (@ANI) September 15, 2024
यह भी पढ़ें- PCS Transfer: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 PCS अफसरों का तबादला
बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के साथ
पीएम मोदी ने एक रैली में कहा, “झारखंड के तीन दुश्मन हैं- झामुमो, राजद और कांग्रेस। राजद आज भी झारखंड के गठन का बदला लेती है। कांग्रेस झारखंड से नफरत करती है। झामुमो बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्याओं के साथ खड़ा है। ये घुसपैठिए और चरमपंथी झामुमो को अपने नियंत्रण में ले रहे हैं और झामुमो में घुस गए हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कांग्रेस का भूत झामुमो में घुस गया है। ये पार्टियां धर्म के नाम पर अपना वोट बैंक बनाना चाहती हैं।”
#WATCH | Jamshedpur, Jharkhand: PM Modi says, “Currently, infiltration is the biggest problem of Jharkhand. The parents of young daughters are worried. 2-3 days ago, Jharkhand High Court ordered an independent panel to investigate the infiltration… But the JMM government is not… pic.twitter.com/3IAyKWxxhY
— ANI (@ANI) September 15, 2024
यह भी पढ़ें- Haryana Assembly Polls: अनिल विज ने बढ़ाई BJP हाईकमान की टेंशन, मुख्यमंत्री पद को लेकर कही यह बात
घुसपैठ की जांच
उन्होंने कहा, “वर्तमान में झारखंड की सबसे बड़ी समस्या घुसपैठ है। छोटी बेटियों के माता-पिता चिंतित हैं। 2-3 दिन पहले झारखंड उच्च न्यायालय ने घुसपैठ की जांच के लिए एक स्वतंत्र पैनल का आदेश दिया… लेकिन झामुमो सरकार यह मानने को तैयार नहीं है कि झारखंड में घुसपैठ हो रही है… संथाल परगना और कोल्हान में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ एक बड़ी समस्या है। पूरे क्षेत्र की जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “क्या चंपई सोरेन आदिवासी नहीं थे? क्या वे गरीब परिवार से नहीं थे? लेकिन उन्हें अपमानित किया गया और मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया। झारखंड की जनता इसका जवाब देगी।”
यह भी पढ़ें- Har Ghar Durga: आपकी रक्षा आपके हाथ में !
कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि वह “भ्रष्टाचार की पाठशाला” चलाती है। उन्होंने कहा, “एक ही सबसे भ्रष्ट पार्टी है – कांग्रेस। सबसे भ्रष्ट परिवार कांग्रेस का परिवार है। भ्रष्टाचार की सभी धाराएं कांग्रेस से आती हैं। झामुमो भी उसी पाठशाला से प्रशिक्षण ले रहा है। पाठशाला का नाम है ‘कांग्रेस भ्रष्टाचार की पाठशाला’। झामुमो ने पिछले पांच सालों में झारखंड को सिर्फ लूटा है।”
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community