गृह मंत्री अमित शाह से मिले जीतन राम मांझी, राजनीति में अटकलें तेज

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

225

बिहार सरकार (Government of Bihar) से समर्थन वापस लेने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के संरक्षक और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) नई संभावनाएं तलाश रहे हैं। इसी क्रम में जीतन राम मांझी ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की। सभा के दौरान मांझी नंगे पांव नजर आए। इस मुलाकात के दौरान हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे। यह मुलाकात आधे घंटे से ज्यादा चली। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, अमित शाह ने जीतन राम मांझी से दोपहर साढ़े तीन बजे मिलने का समय दिया था। जीतन राम मांझी समय पर अपने बेटे से मिलने पहुंच गए। बैठक को लेकर माना जा रहा है कि जीतन राम मांझी की एनडीए में वापसी होगी। हालांकि इस मुलाकात के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान बिहार की राजनीति को लेकर भी चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे के करीबियों पर ईडी की कार्रवाई, ये है प्रकरण

हम पर दबाव डाला गया: संतोष
संतोष सुमन ने 19 जून को बिहार से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था, ‘हमें मजबूरन अपनी पार्टी का विलय करना पड़ा। इसके बाद पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सभी ने कहा एक स्वर में कहा कि पार्टी का विलय नहीं होना चाहिए, बल्कि हमारी पार्टी की स्थिति बनी रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा था, ‘सबकी राय जानने के बाद हमने तय किया कि हमें मंत्रिपरिषद से अलग होना है और 13 तारीख को हमने ऐसा किया। उसके बाद सवाल था कि आगे क्या करना है? इसलिए यह बैठक हुई।’

देखें यह वीडियो- Elon Musk हुए PM Narendra Modi के फैन, मोदी को लेकर कही ये बात

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.