जी-20 सम्मेलन के लिए इंडिया आएँगे जो बाइडेन

284

भारत द्वारा सितंबर में जी-20 सम्मेलन (G20 Leader Summit) का आयोजन किया गया है। भारत वर्तमान में G20 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। इसमें कई देशों के नेता हिस्सा लेंगे। इस बीच खबर आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) जी-20 सम्मेलन में शामिल होंगे। व्हाइट हाउस (White House) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने 22 अगस्त को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन 7 से 10 सितंबर तक भारत दौरे पर रहेंगे।

‘इन’ मुद्दों पर होगी चर्चा
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जो बाइडेन अन्य नेताओं के साथ यूक्रेन संघर्ष समेत कई वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही बाइडन जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना करेंगे।

यह भी पढ़ें – चंद्रयान-3 की लैंडिंग में दक्षिण अफ्रीका से वर्चुअली शामिल होंगे पीएम मोदी – 

जी-20 शिखर सम्मेलन में यह देश शामिल है
जी-20 शिखर सम्मेलन में ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका और शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.