जो बाइडेन के इस ट्वीट से राजनीतिक गलियारों में मच गई हलचल

215

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने 25 अप्रैल को अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर घोषणा की कि वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने घोषणा की कि वे अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि जो बाइडेन एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे।

आपको बता दें कि कई लोगों का मानना है कि बाइडेन को आगामी राष्ट्रपति चुनाव में फायदा हो सकता है। बाइडेन फिलहाल 80 साल के हैं और ओवल ऑफिस में अब तक के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं। अगर वह चुनाव जीत जाते हैं तो 82 साल की उम्र में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे। जब उनका कार्यकाल खत्म होगा तो वह 86 साल के हो जाएंगे। गौरतलब हो कि इस साल की एक आधिकारिक मेडिकल रिपोर्ट में बाइडन को शारीरिक रूप से फिट पाया गया है।

मिशन अभी पूरा नहीं: बाइडेन
जो बाइडेन ने अपने दावेदारी का ऐलान करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने अमेरिका की जनता से 4 साल और देने की अपील की है और कहा है कि उन्होंने जो मिशन शुरू किया था, वह अभी पूरा नहीं हुआ है।

2024 में चुनाव
अमेरिका में अगले साल 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होना है। जो बाइडेन वर्ष 2020 में राष्ट्रपति चुनाव जीते थे। उनसे पहले डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.