बिहार के समस्तीपुर में दारोगा और अररिया में पत्रकार की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को यहां कहा कि राज्य सरकार ने अपराधियों के सामने घुटना टेक दिया है। अब पुलिस वालों की हत्या अपराधियों द्वारा होना ये सिद्ध करती है कि बिहार में जंगल राज तेजी से गुंडा राज में बदल रहा है।
Casino : गोवा बनने से बचा महाराष्ट्र! मनसे की मांग पर नहीं लगी मुहर
मुख्यमंत्री के पिछले बयान को याद कराते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि 17 अगस्त को दिल्ली से पटना आने पर हवाई अड्डा पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि देख लीजिए राज्य में अपराध कितना कम है, जबकि एक वर्ष पूर्व महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से अपराधी को पुलिस का भय खत्म हो गया है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से अभी तक 5000 से अधिक लोगों को गोली मारी गयी है। हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, बैंक डकैती, साइबर क्राइम की घटनाओं में असीमित बढ़ोतरी हुई है। राज्य में अपराध के सभी द्वार खुल गए हैं। अपराधियों के कारण राज्य की जनता भयभीत और परेशान है। भाजपा राज्य की जनता के साथ खड़ी है और मौका मिलने पर अपराधियों को कानून के शिकंजे तक पहुंचाएगी।
Join Our WhatsApp Community