Deepak Saxena: कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना भाजपा में शामिल, कांग्रेस से तोड़ा 45 साल पुराना रिश्ता

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास माने जाने वाले दीपक सक्सेना ने शुक्रवार रात 10 बजे बीजेपी ज्वाइन कर लिया।

196

कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कमलनाथ (Kamal Nath) के मनाने के बावजूद दीपक सक्सेना (Deepak Saxena) नहीं माने और भाजपा (BJP) में शामिल हो गए। इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ से अपना 45 साल पुराना रिश्ता भी तोड़ दिया है। आपको बता दें कि पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना को सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने भाजपा की सदस्यता दिलाई है। दरअसल, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार रात भोपाल (Bhopal) स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।

कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले दीपक सक्सेना शुक्रवार रात 10 बजे भाजपा में शामिल हो गए। बता दें कि इससे पहले उनके बेटे अजय सक्सैना भाजपा में शामिल हुए थे, जिसके बाद दीपक सक्सैना ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में सभी वर्गो के लोगों की हो सहभागिता: हितानंद

अपमान से परेशान
बता दें, अजय सक्सैना ने बयान दिया था कि कमलनाथ उनके लिए सर्वमान्य नेता हैं और पिता तुल्य भी हैं, लेकिन पिछले 6 साल से उनके पिता दीपक सक्सैना का पार्टी में अपमान हो रहा है। इससे परेशान होकर दोनों ने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया।

लोकसभा चुनाव के दौरान नाराजगी
दीपक सक्सेना पिछले 45 साल से कमलनाथ के साथ थे। लोकसभा चुनाव के दौरान उनका गुस्सा देखने को मिला था। छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ की नामांकन रैली के लिए कमलनाथ ने दीपक सक्सेना को बुलाया था लेकिन वह नहीं आये।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.