डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार जो बाइडेन ने ट्रंप को हराकर अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में जीत हासिल की है। उनके साथ ही कमला हैरिस ने भी जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है।
भारत के लिए भी ऐतिहासिक दिन
भारतीय मूल की कमला हैरिस पहली ऐसी महिला हैं जो अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनेंगी। भारत के लिए यह निश्चित रुप से गर्व की बात है। जीत के बाद कमला हैरिस ने ट्विट कर खुशी का इजहार किया। उन्होंने एक वीडियो वायरल करते हुए लिखा,’जो बाइडेन और मेरे लिए इस चुनाव के बहुत अधिक मायने हैं। यह अमेरिका की आत्मा और इसके लिए लड़ने की हमारी इच्छा के बारे में है। आगे बहुत काम करना है।’ उन्होंने एक दूसरा वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह इस पद पर जीतनेवाली पहली महिला हो सकती हैं लेकिन अंतिम नहीं।
While I may be the first, I won’t be the last. pic.twitter.com/R5CousWtdx
— Kamala Harris (@KamalaHarris) November 8, 2020
1964 में ऑकलैंड में जन्म
हैरिस का जन्म 1964 में ऑकलैंड में हुआ। उनकी मां श्यामला गोपालन हैरिस भारतीय मूल से संबंध रखती हैं, वहीं जमैका मूल के पिता डोनाल्ड हैरिस एक इकोनोमिस्ट थे। जब कमला सात साल की थी, तब उनके माता-पिता में तलाक हो गया था।
भारतीय कनेक्शन
हैरिस के नाना पी.वी.गोपालन पूर्व राजनयिक व तमिलनाडु के थलासेंद्रपुरम गांव के निवासी थे। उनकी नानी राजम पास के गांव पेंगानागुड की थी। हालांकि कमला के पूर्वजों ने कई दशक पहले ही गांव छोड़ दिया था। लेकिन परिवार के सदस्यों ने थुलासेंद्रपुरम के मंदिर से अपने संबंध कायम रखा।
शिक्षा
कमला हैरिस वर्ष 1998 में हैरिस ब्राउ यूनिवर्सिटी से ग्रैज्यूएट की डिग्री ली है। उसके बाद कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री ली। उसके बाद हैरिस सैन फ्रांसिस्को डिस्ट्रिक अटॉर्नी ऑफिस में नौकरी करने लगीं। बाद में यहां उन्हें करियर क्रिमिनल यूनिट का प्रभारी बनया गया।
राजनैतिक सफर
- 2003 में उन्हें सिटी और सैन फ्रांसिस्को के काउंटी की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी चुना गया।
- लोरेटा सांचेज को 2016 में सीनेट चुनाव में मात देकर हैरिस संयु्क राज्य अमेरिका की सीनेट में पहुंचनेवाली पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी बनीं।
- डेमोक्रेटिक पार्टी ने 2020 में उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया और इसमें उन्होंने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।
कमला हैरिस की जीत पर भारत के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी जीत की बधाई दी है।
Join Our WhatsApp CommunityHeartiest congratulations @KamalaHarris! Your success is pathbreaking, and a matter of immense pride not just for your chittis, but also for all Indian-Americans. I am confident that the vibrant India-US ties will get even stronger with your support and leadership.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020