US Elections 2024: कमला हैरिस लड़ेंगी राष्ट्रपति चुनाव, आधिकारिक तौर पर किया ऐलान

भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति अब राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है।

139

अमेरिका (America) में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) होने जा रहे हैं। ऐसे में रिपब्लिकन (Republican) की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) मैदान में हैं, जबकि डेमोक्रेट्स (Democrats) की तरफ से कमला हैरिस (Kamala Harris) मैदान में हैं। दोनों ही प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हालांकि, अब तक भारतीय मूल की हैरिस के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन अब उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगी।

कमला ने सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी उम्मीदवारी के लिए फॉर्म पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। साथ ही भरोसा दिलाया कि आगामी चुनाव में उनकी टीम जीतेगी।

यह भी पढ़ें – Black Money Act: देश छोड़ने वाले भारतीयों के लिए नए नियम, टैक्स क्लीयरेंस सर्टिफिकेट अनिवार्य

कमला ने क्या कहा?
कमला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आज मैंने आधिकारिक तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करती हुए फॉर्म पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। मैं हर एक वोट जीतने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी। नवंबर में हमारा लोगों द्वारा संचालित चुनाव अभियान जीतेगा।’ इस पोस्ट के बाद अब आधिकारिक तौर पर तय हो गया है कि कमला राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का सामना करेंगी।

दिग्गजों का समर्थन
कमला को अमेरिका के बड़े नेताओं और व्यापारी वर्ग का समर्थन मिल रहा है। 26 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने भी कमला को समर्थन देने का ऐलान किया था।

मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पहले ही कमला का समर्थन कर चुके हैं। उन्हें पूर्व प्रतिनिधि सभा नैन्सी पेलोसी और प्रमुख डेमोक्रेटिक फंडरेज़र जॉर्ज क्लूनी का भी समर्थन मिल चुका है। ऐसे में कमला की दावेदारी और मजबूत हो गई है।

बाइडेन ने चुनाव न लड़ने का किया था ऐलान
बता दें कि इससे पहले बाइडेन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने दावेदारी छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह देश के नागरिकों से अधिक प्यार करते हैं और युवा पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के लिए ऐसा कर रहे हैं। हालांकि, बाइडेन की उम्र और स्वास्थ्य की आलोचना के बीच उन पर उम्मीदवारी छोड़ने का दबाव बढ़ रहा था।

कौन हैं कमला हैरिस?
भारतीय मूल की कमला का जन्म 1964 में कैलिफोर्निया के ओकलैंड में हुआ था। उनकी मां श्यामा गोपालन का जन्म चेन्नई में हुआ था, जबकि उनके पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका से थे। कमला ने हार्वर्ड और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की है। 2017 में उन्होंने पहली बार कैलिफोर्निया से सीनेट का चुनाव लड़ा और अमेरिका की दूसरी अश्वेत महिला सांसद बनीं। 2020 में वह अमेरिका की पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली भारतीय-अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनीं।

देखें यह वीडियो –  

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.