मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को गुस्सा आया है। इसका कारण हैं कमलनाथ, राजधानी भोपाल में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को लेकर पोस्टर लगाए गए थे। जिसके बाद अब वही पोस्टर इंदौर में भी लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में कमलनाथ को वांटेड और करप्शन नाथ बताया गया है। कांग्रेस ने इसे लेकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भोपाल के बाद अब इंदौर में भी कांग्रेस के कमलनाथ के विरुद्ध पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। इंदौर में देर रात अज्ञात लोगों द्वारा कमलनाथ को वांटेड और करप्शन नाथ बताते हुए पोस्टर लगाए गए है। इंदौर में हाईकोर्ट के बाहर, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के नजदीक करीब 100 के आसपास पोस्टर लगे थे। इसी तरह के पोस्टर शहर के अन्य चौराहों में लगे होने की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह पोस्टर शुक्रवार रात में लगाए गए हैं। इससे गुस्साए कांग्रेस नेता शनिवार सुबह पुलिस थाने पहुंच गए। शहर कांग्रेस के नेताओं ने एमजी रोड थाने पर लिखित आवेदन करके कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
शहर कांग्रेस प्रभारी महेंद्र जोशी ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा हमारे नेता प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर इंदौर हाईकोर्ट के गेट पर और एसपी ऑफिस के करीब चस्पा किए हैं। यह अत्यंत दुख और आक्रोश का विषय है। कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के विरोध में पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की माँग की है। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह अपनी ओर से कार्यवाही करते हुए ऐसे पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार करें और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दें। अगर वह ऐसा करने में विफल होते हैं तो मध्यप्रदेश की जनता के सामने स्पष्ट हो जाएगा यह सब काम उनके इशारे पर हो रहा है।
ये भी पढ़ें – अस्पताल की जिहादी चाल या लापरवाही? बरेली में हिंदू बच्चे के साथ डॉ.जावेद का महापाप
Join Our WhatsApp Community